जयपुर
जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने शुक्रवार को अजमेर के सर्किट हाउस में जन सुनवाई कर आमजन की विभिन्न समस्याएं और अभाव-अभियोग संवेदनापूर्वक सुने। रावत ने जन सुनवाई के दौरान प्रत्येक व्यक्ति की समस्या को गंभीरता से सुना और त्वरित समाधान के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनकल्याण और सुशासन के लिए प्रतिबद्ध है, और जनता की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण सर्वाेच्च प्राथमिकता है।
जन सुनवाई के दौरान कई नागरिकों ने अपने क्षेत्र में पेयजल की कमी, जर्जर सड़कों की मरम्मत, विद्यालयों में शिक्षकों की कमी, चिकित्सा सेवाओं की सुचारू उपलब्धता, बिजली आपूर्ति में अनियमितता एवं सहकारी समितियों की कार्यप्रणाली से संबंधित मुद्दे उठाए। रावत ने प्रत्येक शिकायत के बिंदुवार समाधान हेतु संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए और स्पष्ट कहा कि लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में आम नागरिक अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे, जिनमें मुख्यतः बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा, सहकारिता एवं अन्य नागरिक सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं शामिल थीं।