रायपुर, 03 जनवरी 2022

छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर की आहट सुनाई देने लगी है। रायपुर, रायगढ़, बिलासपुर समेत अन्य जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना की देशभर में भयावह होती स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय पर कोरोना के हालातों की समीक्षा बैठक ली। जिसमें सीएम ने साफ-साफ कहा कि हम कोरोना की तीसरी लहर की ओर बढ़ रहे हैं। अगर हालात ऐसे ही रहे तो लॉकडाउन लगाने की नौबत आ सकती है।

मुख्यमंत्री ने मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों को सभी जिलों को अलर्ट पर रखने को कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़े आयोजन, कार्यक्रमों और सभाओं पर तत्काल रोक लगाने की दिशा में कदम उठाए जाएं। लोगों को कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाने और मास्क आवश्यक रूप से पहनने की अपील की है। मुख्यमंत्री  ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि केस बढ़ने पर लॉकडाउन 3.0 लगेगा या नहीं इसके लिए समाज प्रमुखों, व्यापारियों, उद्योगपतियों और संस्थानों के प्रतिनिधियों से आवश्यक चर्चा करना शुरु करें।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिए है कि वो नियमित रूप से स्वास्थ्य दैनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करें, हवाई अड्डों पर आरटीपीसीआर के टेस्ट बढ़ाए जाएं, लोगों की नियमित जांच जाए और साथ ही जिला प्रशासन भी अपने स्तर पर सक्रिय रह कर कोरोना पर रोकथाम के प्रयास करे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि कोरोना संक्रमण को लेकर सभी तैयारियां पहले से पूरी कर लें, इसके लिए सभी विभागों से चर्चा की जाए। साथ ही विभिन्न संगठनों से चर्चा करने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा कि आगे किस तरह का निर्णय लिया जाए।

बैठक में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, नगरीय प्रशासन मंत्री डाॅ. शिवकुमार डहरिया, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, स्वास्थ विभाग के प्रमुख सचिव डाॅ. आलोक शुक्ला सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित हुए।

0Shares
loading...

You missed