पटना, 21 फरवरी, 2022

दैनिक जागरण के पूर्व संपादक, वरिष्ठ पत्रकार एवं वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) के संरक्षक शैलेंद्र दीक्षित का सोमवार को हृदयाघात की वजह से निधन हो गया। उनके निधन पर वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूजेएआई) के सदस्यों ने गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

डब्ल्यूजेएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने कहा कि अचानक यूँ ही शैलेंद्र जी का जाना पत्रकारिता जगत के लिये अपूरणीय क्षति है। वे पत्रकारिता जगत के एक मजबूत स्तम्भ थे। वे बिहार, झारखंड समेत बंगाल में भी दैनिक जागरण के संपादक रहे और दैनिक जागरण को स्थापित किया। उनके योगदान को पत्रकारिता जगत कभी नहीं भुला सकती है। राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार एवं डब्लूजेएआई के संरक्षक शैलेंद्र दीक्षित के बेटे से फोन पर बात कर उन्हें ढाढस बंधाया एवं सांत्वना दी।

WJAI के राष्ट्रीय महासचिव डॉ अमित रंजन ने कहा कि दैनिक जागरण के पूर्व संपादक शैलेंद्र दीक्षित सुंदर व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे। वे न सिर्फ एक कुशल पत्रकार थे बल्कि एक मंजे हुए गुरु भी थे और आज उनके सिखाये रास्ते पर चल कर सैकड़ों पत्रकार पत्रकारिता जगत में अपना परचम लहरा रहे हैं। उनका इस तरह से जाना पत्रकारिता जगत और डब्ल्यूजेएआई के लिए अपूरणीय क्षति है।

वहीं WJAI के कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश अश्क ने भी उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि शैलेंद्र दीक्षित का निधन हर किसी को मर्माहत कर गया है। उन्होंने न सिर्फ दैनिक जागरण को स्थापित किया बल्कि उन्होंने कई और समाचार पत्रों को भी स्थापित करने में अहम भूमिका निभाया था।

विश्व भर के वेब पत्रकारों को एकजुट करने के लिए सितंबर में आयोजित होगा WJAI का ग्लोबल समिट।

WJAI के राष्ट्रीय सचिव निखिल के डी वर्मा ने कहा कि शैलेंद्र दीक्षित जैसे कुशल व्यवहार के धनी एवं अपने विधा के विद्वान पत्रकार का निधन पत्रकारिता जगत के एक युग का अंत होने के बराबर है। वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र दीक्षित के निधन पर WJAI के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माधो सिंह, राष्ट्रीय सचिव निखिल के डी वर्मा, संयुक्त सचिव मधुप मणि पिक्कू, डॉ लीना, अकबर इमाम, राष्ट्रीय कार्यालय सचिव मंजेश कुमार, सुरभित दत्त, सूरज कुमार, बालकृष्ण, रामबालक राय, गणपत आर्यन, कुणाल भगत समेत अन्य सदस्यों ने शोक संवेदना व्यक्त किया और ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति एवं परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

0Shares
loading...

You missed