रायपुर, 10 मई

‘Why Modi Matter’s’ से “India’s Divider in Chief” तक का सफर, 2019 में फर्क दिखने लगा है। ये सवाल छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शैलेष नितिन त्रिवेदी ने शुक्रवार को उठाया है। शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि धर्म, जाति, भाषा और साम्प्रदायिकता के आधार पर श्री नरेन्द्र मोदी देश को बांटने की राजनीति 2014 से कर रहे हैं। मोदी सरकार का बांटने वाला ये आचरण आज देश ही नहीं बल्कि दुनिया को भी दिख रहा है।

न्यूयॉर्क से प्रकाशित होने वाली अंतरराष्ट्रीय मैग्जीन टाइम के एशिया एडिशन के कवर पेज पर नरेन्द्र मोदी की तस्वीर के साथ दिये गये टाइटल “India’s Divider in Chief” को लेकर कांग्रेस ने ये सवाल खड़े किये हैं।  त्रिवेदी ने कहा कि भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि प्रजातांत्रिक प्रणाली से चुना गया देश का कोई प्रधानमंत्री देश की एकता और अखंडता के लिये बड़ा खतरा बनकर सामने आया है।

टाइम मैग्जीन ने 2015 में भी मोदी को अपने कवर पेज पर जगह दी थी लेकिन तब टाइटल दिया था ‘Why Modi Matter’s’  लेकिन व्हाई मोदी मैटर्स से “इंडियाज डिवाइडर इन चीफ“ का खिताब मोदी ने 5 सालों में ही हासिल कर लिया।

कांग्रेस नेता शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि 5 सालों में 2014 से 2019 तक मोदी की निरंतर बिगड़ती छवि और बदसूरत होते चेहरे तक का सफर एक ही पत्रिका टाइम मैग्जीन के इन दो मुख्य पृष्ठों से स्पष्ट उजागर होता है। मोदी जी के शासन के ये बरस देश के अवनति की गर्त में ले जाने के 5 बरस है। देश को धर्म, जाति, भाषा और साम्प्रदायिकता की राजनीति के नाम पर बांटने के 5 बरस है।

2014 के लोकसभा चुनावों में मोदी जी और भाजपा बेरोजगारों को रोजगार, मंहगाई कम करके न खाउंगा न खाने दूंगा, भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, विदेशों से कालाधन वापस लाने, पेट्रोलियम पदार्थो को सस्ता करने की बात की लेकिन 2014 से 2019 तक हुआ ठीक उल्टा। इस साल बेरोजगारी 45 में सर्वोच्च स्तर पर है। नोटबंदी और जीएसटी जैसी नीतियों से भारतीय अर्थव्यवस्था की कमर टूट गयी। गैस सिलेंडर के दाम चार सौ से बढ़कर एक हजार के पार हो गये। इन पांच सालों में क्रूड आयल के दाम अंर्तराष्ट्रीय बाजार में कम होते रहे और देश में पेट्रोल-डीजल के दाम बेतहाशा बढ़ते गये।

0Shares
loading...

You missed