छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस अब एक नया राग अलाप रही है। कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि उनके जीते हुए कांग्रेस और कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत और जनपद सदस्यों को प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है। वहीं भाजपा में शामिल होने के लिए धमकी चमकी के साथ-साथ लग्जरी गाड़ियों का लालच भी दिया जा रहा है। इस पर भाजपा का कहना है कि हमको किसी की जरूरत ही नहीं है तो हम किसी को क्यों धमकाएंगे चमकाएंगे और लालच देंगे।
बता दे कि कांग्रेस ने इससे पहले भी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान भाजपा पर सत्ता का दुरुपयोग करते हुए उनके प्रत्याशियों को डराने धमकाने और चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया। नगरीय निकाय चुनाव का रिजल्ट आने के बाद उन्होंने इसके लिए EVM को दोषी ठहराया। अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हार के बाद कांग्रेस अपने जीते हुए जिला पंचायत सदस्यों और जनपद सदस्यों को धमकाने और पैसों व लग्जरी गाड़ियों का लालच देने का आरोप लगा रही है।
कांग्रेस का कहना है कि रायपुर, कोरबा, बिलासपुर, गरियाबंद सहित कई जिलों से ऐसी शिकायतें मिल रही है। लेकिन कांग्रेस ऐसे प्रत्याशी का नाम उजागर नहीं कर रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का कहना है कि बीजेपी के लोग त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत कर आए हमारे लोगों को डराने धमकाने में लगे हैं। सभी को पैसे का लालच दिया जा रहा है। फॉर्च्यूनर, इनोवा देने का ऑफर दिया जा रहा है। भाजपा सत्ता का दुरुपयोग किस कदर तक कर रही है जनता देख रही है।