नई दिल्ली, 13 मई 2023

कर्नाटक विधानसभा चुनाव-2023 के नतीजे आते ही बृजभूषण शरण सिंह को रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। इंडियन ओलंपिक एसोसियेशन (IOA)  ने 13 मई को रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया को भंग करते हुए अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से  से किनारे कर दिया है। अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों को महासंघ के किसी भी प्रशासनिक समारोह में हिस्सा लेने और आर्थिक कामकाज पर रोक लगा दी गई है। इंडियन ओलंपिक एसोसियेशन का ये कदम जंतर मतर पर धरना दे रहे पहलवानों के हित में अहम माना जा रहा है।

आईओए( IOA) ने आज उठाए अपने कदम के बारे में बयान जारी किया है कि उन्होंने 24 अप्रैल 2023 को जारी अपने आदेश के मद्देनजर ये कदम उठाया है। आईओए ने WFI से सभी दस्तावेज, खातों और विदेश में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए भेजी जाने वाली एंट्री का लॉगिन, वेबसाइट संचालन तत्काल सौंपने को कहा है।

खेल मंत्रालय ने आईओए की अस्थायी समिति को महासंघ के चुनाव कराने और उसके संचालन का जिम्माद भी सौंप दिया था। लेकिन आईओए ने कर्नाटक चुनाव के नतीजे आने और उसमें भाजपा की हार के दिन  जो कदम उठाया है। उसे लेकर सियासी गलियारों में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना देना और समय रहते पर केन्द्र सरकार का इस मामले में कार्रवाई नहीं करना कहीं न कहीं  कर्नाटक चुनाव में बृजभूषण शरण सिंह का मामला भाजपा पर भारी पड़ गया है।

0Shares
loading...

You missed