नई दिल्ली, 13 मई 2023
आईओए( IOA) ने आज उठाए अपने कदम के बारे में बयान जारी किया है कि उन्होंने 24 अप्रैल 2023 को जारी अपने आदेश के मद्देनजर ये कदम उठाया है। आईओए ने WFI से सभी दस्तावेज, खातों और विदेश में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए भेजी जाने वाली एंट्री का लॉगिन, वेबसाइट संचालन तत्काल सौंपने को कहा है।
खेल मंत्रालय ने आईओए की अस्थायी समिति को महासंघ के चुनाव कराने और उसके संचालन का जिम्माद भी सौंप दिया था। लेकिन आईओए ने कर्नाटक चुनाव के नतीजे आने और उसमें भाजपा की हार के दिन जो कदम उठाया है। उसे लेकर सियासी गलियारों में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना देना और समय रहते पर केन्द्र सरकार का इस मामले में कार्रवाई नहीं करना कहीं न कहीं कर्नाटक चुनाव में बृजभूषण शरण सिंह का मामला भाजपा पर भारी पड़ गया है।