बिहार 

संसद के मानसून सत्र के दौरान जहां संसद भवन में देश की नीतियों से संबंधित विषयों पर चर्चा करने के लिए देश भर के नेता जुटेंगे, वहीं दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली में वेब और डिजिटल पत्रकारों का भी होगा ‘महाजुटान’। वेब पत्रकारों के हितों के लिए काम करने वाली सबसे बड़ी संस्था वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के दिल्ली एनसीआर चैप्टर की बैठक नोएडा स्थित सेक्टर 62 कार्यालय पर आयोजित की गई।

दिल्ली एनसीआर चैप्टर के अध्यक्ष पंकज प्रसून की अध्यक्षता में इस बैठक के दौरान कई अहम निर्णय लिए गए। जुलाई महीने के आखिरी सप्ताह में ‘वेब और डिजिटल पत्रकारों का भविष्य’ विषय पर वृहत सेमीनार सह अधिवेशन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस कार्यक्रम में वेब पत्रकारों के हितों को देखते हुए केंद्र सरकार से प्रमुख मांगों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। बैठक के दौरान तय किया गया कि केंद्रीय स्तर पर पत्रकारों के लिए कम से कम 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा, वेब और डिजिटल पत्रकारों के लिए पेंशन योजना, पत्रकारों की सुरक्षा और कानूनी तौर पर मदद के अलावा पत्रकारों के लिए सस्ती दरों पर जमीन मुहैया कराने के मसौदे पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा डिजिटल मार्केटिंग की मदद से कैसे वेब पत्रकार ज्यादा से ज्यादा रेवेन्यू जेनरेट कर सकते हैं इस पर भी सेमिनार का एक सत्र रखने पर निर्णय लिया गया।

दिल्ली एनसीआर चैप्टर के महासचिव इमरान खान ने कहा कि कार्यक्रम को वृहत स्तर पर किया जाएगा और इस कार्यक्रम में कई केंद्रीय मंत्री और सांसदों को भी आमंत्रित किया जाएगा। इसके साथ ही मीडिया जगत के दिग्गज हस्तियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। दिल्ली एनसीआर चैप्टर के उपाध्यक्ष रौशन श्रीवास्तव ने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन लिए ऑडिटोरियम और तारीख के बारे में जल्द ही सूचित किया जाएगा। दिल्ली एनसीआर चैप्टर के सह सचिव संतोष कुमार ने कहा कि देश के कोने-कोने से वेब पत्रकारों को आमंत्रित किया जाएगा और मेंबरशिप ड्राइव भी जल्द शुरू करने वाले हैं।

पंकज प्रसून ने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन के संदर्भ में WJAI के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आनंद कौशल जी के मार्गदर्शन में तैयारियां की जा रही है। पंकज प्रसून ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल जी से ये भी निवेदन किया जाएगा की WJAI की राष्ट्रीय कमिटी की बैठक भी इस कार्यक्रम के दौरान करने का निर्देश दिया जाए।

कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु दिल्ली एनसीआर चैप्टर की कार्यकारणी कमिटी में शामिल उपाध्यक्ष सुभाष चंद्रा, सह सचिव हर्षनाथ झा, सह सचिव आशुतोष झा और कोषाध्यक्ष प्रकाश कुमार को भी विशेष जिम्मेदारियां सौंपी गई है। बैठक में ये भी तय किया गया है कि प्रत्येक सप्ताह कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी संदर्भ में लगातार बैठकों का आयोजन किया जाता रहेगा और राष्ट्रीय कमिटी के मार्गदर्शन में भव्य तरीके से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

0Shares