नई दिल्ली, 31 जुलाई 2020
कोरोना वायरस की वजह से लगा लॉकडाउन एक महिला के लिए परेशानी तब बन गया जब उसे पता चला कि वो गर्भवती हो गई है। महिला को इस बात का रत्ती भर भी अहसास नहीं था कि लॉकडाउन उसे अनचाहे बच्चे के स्वागत की तैयारी को मजबूर करेगा। महिला के गर्भवती होने के पीछे की वजह उसकी पालतू बिल्ली को माना जा रहा है। बिल्ली की वजह से महिला का गर्भवती होना चौंकाने वाला है। लेकिन हैरान मत होइये, कहानी इससे आगे की दिलचस्प है।
दरअसल पालतू बिल्ली को महिला के घर में कहीं भी आने-जाने की खुली छूट थी, इसी का फायदा उठाकर बिल्ली घर की दराजों में घुस जाया करती थी। बिल्ली ने दराजों में रखे कंडोम के पैकेट्स में अपने नाखूनों से छोटे-छोटे छेद कर दिये। महिला और उसके पति का ध्यान इस ओर नहीं गया। बिल्ली की वजह से डैमेज हो चुके कंडोम का दंपत्ति इस्तेमाल करते रहे। नतीजा महिला न चाहते हुए भी गर्भवती हो गई।
शख्स ने आगे लिखा, ‘हमने फैमिली की प्लानिंग के लिए कंडोम का सहारा लिया क्योंकि पिल्स लेने से पत्नी को दिक्कत होती थी। लेकिन मुझे उस समय जानकर हैरानी हुई कि मेरी पत्नी फिर से प्रेग्नेंट हो गई। मैं हैरान था कि आखिर यह कैसे हो गया? हमारी पालतू बिल्ली ने घर में रखे कुछ क्यू टिप्स (कान साफ करने वाले रूईनुमा तिल्ली) फेंक दिए थे। यहीं कंडोम भी रखे हुए थे। कुछ हफ्तों बाद जब पता चला कि पत्नी गर्भवती है तो तब मुझे पता चला कि इसके पीछे बिल्ली का हाथ है।’
बिल्ली ने की ये हरकत
दरअसल बिल्ली ने दराज खोलकर उसमें रखे हुए कंडोम को पंचर कर दिया था। शख्स ने जब दराज खोलकर कंडोम का पैकेट चैक किया तो उसमें बिल्ली के दातों के निशान लगे हुए थे और इनमें हल्के छोटे-छोटे छेद हो गए थे। बिल्ली की एक गलती की वजह से दंपति को ना चाहते हुए भी नए मेहमान के स्वागत की तैयारी करनी पड़ रही है।