मुंबई, 5 अक्टूबर 2020
बाहुबली की देवसेना यानि अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) ट्विटर पर काफी लंबे समय से सक्रिय हैं। अब उन्होंने बाहुबली यानि प्रभास को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने यानि अनुष्का शेट्टी ने #AskAnushka सेशन की मेजबानी की और अपने फैंस से अपनी फिल्म ‘निशब्दम’ के साथ-साथ कई चीजों पर बात की. उन्होंने इस फिल्म में आर माधवन के साथ स्क्रीन शेयर किया है.
प्रभास के साथ काम करने के लिए तैयार हैं अनुष्का
जब एक प्रशंसक ने अनुष्का से प्रभास के साथ एक और फिल्म करने के लिए कहा, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘अगर किसी फिल्म की स्क्रिप्ट के लिए हम दोनों को चुना जाता है, तो मैं यकीन दिलाती हूं कि आप सभी का शुक्रिया अदा करूंगी.’
‘मिर्ची’ के सेट की है यह वायरल फोटो
एक दूसरे प्रशंसक ने अनुष्का और प्रभास की शादी की एक वायरल तस्वीर शेयर की. यह फोटो काफी लंबे समय से इंटरनेट पर छाई हुई है. अनुष्का शेट्टी और प्रभास की शादी की अफवाहों के बीच यह फोटो और भी वायरल हो रही है.
अनुष्का ने फोटो को लेकर कहा कि यह फोटो फिल्म ‘मिर्ची’ के शूट के समय की है. यह फिल्म मेरे दिल के करीब है. यह वायरल फोटो अनुष्का और प्रभास की पहली फिल्म मिर्ची के सेट की है. इस फिल्म के बाद से लोगों ने इस जोड़ी को खूब पसंद किया है.
प्रभास ने अपनी अगली फिल्म ‘राधेश्याम’ की घोषणा की
प्रभास आखिरी बार फिल्म ‘साहो’ में नजर आए थे, जबकि अनुष्का शेट्टी की फिल्म ‘निशब्दम’ (तेलुगु) और ‘साइलेंस’ (तमिल) कुछ दिनों पहले डिजिटली रिलीज हुई थी. दूसरी ओर, प्रभास ने पूजा हेगड़े के साथ अपनी अगली फिल्म ‘राधेश्याम’ की घोषणा कर दी है, जिसमें सैफ अली खान भी नजर आएंगे.