मनोरंजन डेस्क. 9 सितंबर 2019
आमतौर पर लोग सिल्वर स्क्रीन पर दिखने वाले हीरो-हीरोइंस के बारे में गहराई तक जानने के लिए इच्छुक होते हैं। आम धारणा है कि हीरो-हीरोइन ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं होते हैं, लेकिन तब क्या हो जब कोई हीरोइन इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीई की डिग्री हासिल की हो, लेकिन उसकी पहचान उसकी पढ़ाई-लिखाई से नहीं बल्कि किसी और वजह से बन रही हो।
ऐसी ही एक हीरोइन हैं अन्वेषी जैन जो 70 एमम के पर्दे पर तो नहीं आई हैं लेकिन वेब सीरीज में आकर लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गई हैं। मध्यप्रदेश के खजुराहो के पास जन्मी अन्वेषी जैन मेक इन इंडिया और आईएफए बर्लिन जैसे कार्यक्रमों की मेजबानी कर चुकी हैँ। लेकिन उनको पहचान मिली है बीते दिनों आई altbalaji की एक वेबसीरिज से।
अगर आपने वेबसीरीज गंदी बात सीजन – 2 को देखा है तो ये तस्वीर आपको याद होगी। इसी एक तस्वीर औऱ छोटे से रोल के बाद अन्वेषी जैन गूगल पर सबसे ज्यादा खोजे जाने वाली लड़की बन गई है।
अन्वेषी जैन एक खूबसूरत भारतीय मॉडल, अभिनेत्री और एंकर हैं। अब तक वह 1000 से अधिक कार्यक्रमों, निजी पार्टियों, शो और कॉर्पोरेट कार्यक्रमों का उद्घाटन कर चुकी हैं।
वह एक मल्टी-टास्किंग और मल्टी-टैलेंटेड लड़की का उदाहरण हैं। अन्वेषी मुंबई में रहती हैं।
अन्वेषी की हॉबीज में ट्रैवलिंग, सिंगिंग, हॉर्स राइडिंग, आदि शामिल हैं।
अन्वेषी ने पीठ पर एक टैटू बनवाया हुआ है।
उनके पसंदीदा अभिनेता शाहरुख खान हैं।
उनका पसंदीदा ब्रांड गुच्ची है। अन्वेषी का पसंदीदा गंतव्य स्थल पेरिस का एफिल टॉवर है।
राजीव गांधी प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल से बीई की डिग्री पाने के बाद अन्वेषी ने इंदौर में एक बिजनेस वुमन बनने का निर्णय लिया। बाद में मीडिया की दुनिया में जाने के लिए मुंबई पहुंच गईं और इस तरह से वेबसीरीज गंदी बात सीजन-2 में उन्हें काम मिला।
एक शो होस्ट के तौर पर अन्वेषी जैन ने कैंपस इवेंट्स, धार्मिक समारोहों के लिए चैरिटी शो किये हैँ।
अन्वेषी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने धमाकेदार फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैँ।