मुंबई, 18  जून, 2020

अगले साल आयोजित होने वाले ब्रिटिश अकादमी फिल्म पुरस्कार समारोह को दो महीने के लिए स्थगित कर दिया गया है।  यह कदम हॉलीवुड की फिल्म अकादमी द्वारा कोरोना वायरस महामारी के कारण 2021 के ऑस्कर पुरस्कार समारोह को फरवरी से आगे बढ़ाकर अप्रैल में करने के निर्णय के बाद उठाया गया है।  ब्रिटिश अकादमी ने कहा कि पुरस्कार समारोह पहले से निर्धारित 14 फरवरी के बजाय अब 11 अप्रैल को आयोजित किए जाएंगे। अकादमी ने पात्रता नियमों में भी बदलाव किया है, ताकि सिनेमाघरों में जिन फिल्मों को रिलीज होने से रोक दिया गया है या जिन्हें केवल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है, उनपर भी विचार किया जाएगा।

फिल्म समिति के अध्यक्ष मार्क सैमुएलसन ने कहा कि नयी तारीख सभी फिल्मों के रिलीज होने और उसपर ठीक से विचार करने का सबसे अच्छा मौका देगी।  कोविड-19 के प्रसार पर लगाम लगाने के लिए ब्रिटेन में लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के चलते सिनेमाघर 20 मार्च से ही बंद हैं। सोमवार को, एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज और एबीसी टेलीविजन नेटवर्क ने घोषणा की कि अब फिल्म उद्योग पर महामारी के प्रभाव के कारण 93 वें अकादमी पुरस्कार पहले से निर्धारित तारीख के आठ सप्ताह बाद 25 अप्रैल, 2021 को आयोजित किया जाएगा. यह ऑस्कर के इतिहास में चौथा स्थगन है।

ब्रिटिश अकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलिविजन अवॉर्ड (बाफ्टा) ने 2021 में फिल्म से जुड़े पुरस्कार समारोह के लिए नई तारीख की घोषणा की है।  अब यह समारोह 11 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा।  कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर यह निर्णय अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज द्वारा ऑस्कर कार्यक्रम को 28 फरवरी से 15 अप्रैल कर दिए जाने के बाद आया है। दरअसल बाफ्टा-2021 कार्यक्रम पहले 14 फरवरी को आयोजित होने वाला था , जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है।  एक बयान में बाफ्टा ने कहा कि समारोह से जुड़ी आगे की जानकारी को इस साल के अंत में जारी किया जाएगा।

 

0Shares
loading...

By Admin

You missed