फसल बीमा हेतु अंतिम तिथि 31 जुलाई
कलेक्टर ने ली समय सीमा के अंतर्गत अधिकारियों की बैठक

बिलासपुर,मुंगेली कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज मंगलवार को कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में समय सीमा के अंतर्गत अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की। उन्होने उपसंचालक कृषि, सहायक पंजीयक एवं सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी से कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करायें। प्रधानमंत्री फसल बीमा हेतु अंतिम तिथि 31 जुलाई 2019 निर्धारित है। ऋण माफी तिहार कार्यक्रम में किसानों को फसल बीमा के संबंध में पाम्पलेट का वितरण भी करें। फसल बीमा रथ गांवों में घुमेगी तथा ग्रामीण किसानों को योजना के संबंध में जानकारी देंगे। उन्होने किसानों से कहा है कि फसल बीमा योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं तथा योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज के साथ संबंधित बैंकों में जाकर फसल बीमा अवश्य कराएं। उन्होने समस्त एसडीएम, नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से राशनकार्ड नवीनीकरण कार्य की जानकारी ली। बैठक में बताया गया कि राशनकार्ड नवीनीकरण हेतु लगभग 75 प्रतिशत राशनकार्डधारियों द्वारा आवेदन जमा किया जा चुका है।

कलेक्टर डॉ. भुरे ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता एवं उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक से कहा कि दाऊपारा चौक से जिला पंचायत कार्यालय तक गुलमोहर के पौधे लगवायें। उन्होने सड़क डिवाइडर में लगे पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड या रस्सी बांस लगाने, सिंचाई, लोक निर्माण, विद्युत, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, उद्यान, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, खनिज, आबकारी, महिला एवं बाल विकास, पशुपालन विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी। उन्होने समीक्षा के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के कार्य में अच्छी प्रगति हुई है, इसे बरकरार रखें। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश चंद्राकर ने अधिकारियों से कहा कि 15 अगस्त के पहले वृक्षारोपण का कार्य अवश्य कर लें। सुराजी गांव योजना के अंतर्गत गौठानों में भी वृक्षारोपण किया जायेगा।
कलेक्टर ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत लंबित आवेदनों, जनचौपाल कार्यक्रम के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली। उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा कि प्राचार्यो की बैठक बुलाकर शिक्षण कार्यो की समीक्षा करें। बैठक में अपर कलेक्टर राजेश नशीने, एसडीएम मुंगेली अमित गुप्ता, एसडीएम लोरमी सीएस ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर आरआर चुरेंद्र सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

0Shares
loading...

By Admin

You missed