राजनांदगांव, सुरक्षा बल के जवान और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 7 नक्सली मार गिराए गए है। मुठभेड़ बागनदी थाना के शेरपार और सिटागोटा के जंगल में हुई है। बिना

किसी क्षति के हुई इस जबरदस्त मुठभेड़ और उसमें सुरक्षा बलों की सफलता पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बधाई देते हुए कहा कि यह एक सुखद कामयाबी हासिल हुई है और मैं सुरक्षा बलों के हौसले को नमन करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट करता हूँ।

आईजी हिमांशु गुप्ता ने इस कामयाबी को शहीद विनोद चौबे और साथियों को सुरक्षा बलों की श्रद्धांजलि बताया है। सुरक्षा के मद्देनजर इलाके की सर्चिंग की जा रही है, मौके से जवानों ने हथियार भी बरामद किया है।

जानकारी के मुताबिक जिला पुलिस बल, डीआरजी और सीएएफ की टीम शनिवार सुबह सर्चिंग के लिए निकली थी। इसी दौरान बागनदी इलाके में नक्सलियों के साथ सुरक्षा बल की मुठभेड़ हुई।

जवाबी कार्रवाई करते हुए जवानों ने 7 नक्सलियों को ढेर कर दिया। जवानों ने सभी मारे गए नक्सलियों के शव बरमाद कर लिए है, और मौके से AK-47, 303 राइफल,12 बोर बंदूक और अन्य सामग्री बरामद की है। अभी इलाके में सर्चिंग जारी

0Shares
loading...

You missed