गंगरार (चित्तौड़गढ़):- एक ओर भारत सरकार ने एडवाइज़री जारी कर झुंड में समूह बनाकर आप कोई भी बैठक या समारोह नही कर सकते है किंतु आज गंगरार में ब्लॉक कोंग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा संगठन का अभिनंदन समारोह सम्पन्न हुआ जिसमें विधायक महोदय श्री राजेन्द्र सिंह विधूड़ी ने शिरकत करी साथ ही कि कोंग्रेस के नेता उपस्थित हुए व सैंकड़ो को संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे लेकिन कही पर भी कोरोना का कहर नही नजर आया।

अंतराष्ट्रीय स्तर पर फैली इस महामारी पर जहाँ एक और सरकारों ने स्कूल, कॉलेज, की छुट्टियां करवा रखी है, मॉल व सिनेमा हॉल, आवाजाही के मुख्य साधन, धार्मिक व सामाजिक ऐतिहासिक आयोजनों पर रोक लगाई गई है वही गंगरार में आज आयोजित हुए कार्यक्रम का क्या सन्देश जाएगा, आखिरकार इसकी अनुमति कहाँ से आयी, या यू कह लीजिए साहब कि विधायक महोदय विधूड़ी जी की लहर में कोरोना का कहर खत्म हो गया।

ग़ौरतलब है कि कोरोना वायरस मामलों में प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री गहलोत खुद मॉनिटरिंग कर रहे है और कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे है, लेकिन उन्ही की पार्टी का विधायक और कार्यकर्ता उनके फैसलों के लिए प्रतिबद्ध होते दिखाई नहीं दे रहे, अब बड़ा सवाल यह है कि क्या ऐसे विधायक और कर्यकर्ताओं पर कार्यवाही होगी,यदि होगी तो कब????

By- भूपेंद्र शर्मा,संपादक, राजस्थान

0Shares

By Admin