भीलवाडा:- मांडल विधान सभा क्षेत्र के मेजा पंचायत व कोटड़ी क्षेत्र के लोगो ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और भीलवाडा जिले के जन प्रतिनिधियो से लगाई गुहार, राजस्थान से आइसक्रीम बेचने के लिये गए लोग लॉक डाउन की वजह से कर्नाटक में फँसे, पैसे खत्म होने पर सोशल मीडिया से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व विधायक से लगाई गुहार ।

कालूखेड़ा के मुकेश गुर्जर ने बताया कि हम 30 व्यक्ति है जो कर्नाटक के बीजापुर जिले में फसे हुए है । लॉक डाउन लगने के कारण हमारा रोजगार बन्द हो गया, अब स्थिति यह आ गई खाने के लिये पैसे भी नही है कर्नाटक पुलिस हमे महाराष्ट्र बॉर्डर पर रोक रखा है । अभी खाने के लिये कुछ भी नही है, एक खेत पर रुके हुए अब हम जाए तो जाए कहा। मुकेश गुर्जर ने बताया कि हमे जल्द से जल्द राजस्थान बुलाया जाये , अगर ऐसा नही होता है तो हम भूख प्यास से यहां मर जाएंगे ।

रिपोर्ट:- श्यामलाल वैष्णव

0Shares
loading...

By Admin

You missed