सरगुजा धान खरीदी के अंतिम दिनों में धान की खरीदी बेहतर तरीके से हो सके इसे लेकर सरगुज़ा जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है यही कारण है कि सरगुज़ा कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा खुद समिति केंद्रों में औचक निरीक्षण कर धान खरीदी का जायजा ले रहे है,,, कलेक्टर के साथ तमाम प्रशासनिक अमला इसी कवायद में जुटा है कि सही किसान धान बेचने से वंचित न हो साथ ही बिचौलिये और कोचियों का धान समितियो मे न खपाया जा सके, इसी क्रम में आज सरगुजा कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा एवं जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह ने लखनपुर विकासखण्ड के उपार्जन केंद्र जमगला और निम्हा का निरीक्षण किया। जमगला उपार्जन केंद्र में एक किसान द्वारा 100 बोरी पुराण धान बेचने लाया था वही निम्हा उपार्जन केंद्र में एक किसान द्वारा दूसरे जिले का 100 बोरी धान लाया था जिसे कलेक्टर ने जब्त करने के निर्देश तहसीलदार को दिए।
कलेक्टर श्री झा ने जमगला उलार्जन केंद्र के निरीक्षण में धान की गुणवत्ता जांच के दौरान ग्राम तरागी के किसान श्री बालरूप सिंह द्वारा लाये गए धान में नया और पुराना धान मिला हुआ पाया गया। बालरूप ने बताया कि वह 100 बोरी धान पहले भी बेच चुका है। कलेक्टर ने समिति प्रबंधक को इस किसान के द्वारा पहले बेचे गए धान की भी जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समिति प्रबंधक और ऑपरेटर धान की गुणवत्ता पर कड़ाई से नजर रखे। शासन के काम में पूरी  ईमानदारी बरते। किसी भी मिलर के द्वारा मिलावटी धान मिलने की शिकायत आएगी तो समिति प्रबंधक और ओपरेटर पर कार्यवाही होगी। जमगला उपार्जन केंद्र में अब तक 67 हजार 521 क्विंटल धान की खरीदी 13 46 किसानों से की गई है। यहां 1523 किसान पंजीकृत है।
निम्हा उपार्जन केंद्र के निरीक्षण के दौरान ग्राम लेंगा के किसान श्री वीरेंद्र सिंह के द्वारा 100 बोरी धान सूरजपुर जिले से लेकर बेचने आया था वही एक किसान जगन्नाथ पैकरा के द्वार पीडीएस दुकान से 20 बोरी नया जूट के बारदाने में धान लेकर आया था। कलेक्टर ने दोनों किसानों के धान को जब्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपार्जन केन्द्र में ड्यूटीरत पटवारी की लापरवाही पर नराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल अन्य हल्के में स्थानान्तरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टोकन कटने के बाद भी किसानों द्वारा धान बेचने नहीं आने पर उनकी टोकन निरस्त करें। धान की उठाव के लिए केवल टीओ जारी करें। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन की धान खरीदी की ऑनलाई एण्ट्री खरीदी समाप्त होने के तत्काल बाद पूरा  करना सुनिश्चित करें। बताया गया कि निम्हा उपार्जन केन्द्र में 39 हजार क्विंटल की धान खरीदी हो चुकी है। यहां 866 पंजीकृत किसानों में से केवल 30 किसान धान बेचने में शेष हैं।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह, सहायक कलेक्टर सुश्री श्वेता सुमन, एसडीएम श्री अनिकेत साहू, तहसीलदार श्री सुभाष शुक्ला, नायब तहसीलदार सुश्री श्रुति धु्रर्वे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

 

0Shares
loading...

By Abhishek Jha

अभिषेक झा, ब्यूरो चीफ, रायपुर, संभाग पत्रकारिता की तीनों विधाओं में 18 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले अभिषेक झा रायपुर संभाग ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के जुझारू और बेबाक पत्रकारों में से एक हैं। आपने ईटीवी , ज़ी न्यूज़, साधना न्यूज़, नारद न्यूज़, पायनियर, पंजाब केसरी सरीखे कई समाचार चैनल एवं समाचार पत्रों में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दी हैं।

You missed