रायपुर, 15 अप्रैल 2021

कोरोना की विकरालता से जूझते छत्तीसगढ़ को 8800 रेमडेसिविर (Remedesivir) इंजेक्शनों ( injections) की खुराक मिली है। आज मिले रेमडेसिविर इंजेक्शंस को कोविड( covid) अस्पतालों (hospitals) में वितरित किया जा रहा है। इंजेक्शंस की आपूर्ति में खाद्य एवं औषधि प्रशासन तथा जिला प्रशासन के समन्वय से सुनिश्चित की जा रही है।

रेमडेसिविर इंजेक्शन की राज्य में आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य के दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को हैदराबाद एवं मुंबई में तैनात किया गया है। हैदराबाद में छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध संचालक अरूण प्रसाद को हैदराबाद में तैनात किया है। जबकि मुंबई में कृषि विभाग के संयुक्त सचिव भोसकर विलास संदीपन को तैनात किया गया है।

इंजेक्शन की सप्लाई निर्बाध रहेगी

दोनों अफसरों ने अपनी तैनाती के साथ ही रेमडिसिविर औऱ दूसरी जरूरी दवाईयों की सप्लाई सुनिश्चित करना शुरु कर दिया है। इसी का नतीजा है कि गुरुवार को राज्य में 8800 रेमडेसिविर इंजेक्शंस की खेप पहुंची है।

इन कंपनियों ने की सप्लाई

इनमें सन फार्मास्यूटिकल की ओऱ से 5400, और हेटरो कंपनी  की ओर से 3400 रेमडेसिविर इंजेक्शंस भेजे गए हैं। इंजेक्शन भेजने का ये सिलसिला निर्बाध जारी रहेगा।

 

0Shares
loading...

You missed