नई दिल्ली, 05 जुलाई 2021
टिकट में लिखे CPML का मतलब क्या है- अगर आपकी टिकट में पीएनआर के आगे CPML लिखा होता है तो इसका मतलब है कि आपको फ्लाइट में एयरलाइंस की तरफ से स्नैक्स दिए जाएंगे
क्या हैंड बैग में पावर बैंक रख सकते हैं?- हां, आप अपने हैंड बैंग में ही पावर बैंक रख सकते हैं.
टिकट का प्रिंट आउट आवश्यक है?– आप अपने साथ अपने बोर्डिंग पास की प्रिंटेड कॉपी या सॉफ्ट कॉपी रख सकते हैं और बैग टैग का प्रिंट एयरपोर्ट कियोस्क से निकला सकते हैं.
बैग पर कर दें ये काम- अक्सर एयरपोर्ट पर बने कियोस्क में भीड़ होती है तो आप अपने बैग पर नाम और पीएनआर जरूर लिख लें. इसका टैग पहले ही लगा लें.
छत्तीसगढ़ के लिए राहत, कोरोना संक्रमण की दर एक प्रतिशत से नीचे पहुंची।
राज्यों की गाइडलाइन जरूर पढ़ें- इन दिनों कोरोना महामारी के चलते हर राज्य ने अपनी गाइडलाइन बना रखी हैं. ऐसे में आप जिस भी राज्य में जा रहे हैं, वहां की गाइडलाइन अवश्य पढ़ लें. इसमें आरटीपीसीआर, क्वारंटाइन जैसे कि नियम होते हैं