ग्लोबल लिस्टिंग भी संभव:
बिजनेस लाइन के सूत्रों के मुताबिक, भारत में लिस्टिंग के साथ ही दोनों कंपनियों की ग्लोबल लिस्टिंग भी हो सकती है। रिलायंस जियो को अमेरिका में नैस्डैक प्लेटफॉर्म पर भी लिस्ट किया जा सकता है। नैस्डैक, टेक कंपनियों के लिए दुनिया का सबसे बड़ा मार्केटप्लेस है।
सूत्रों ने कहा कि दिसंबर 2022 तक रिलायंस रिटेल का आईपीओ लॉन्च होगा। इसके बाद रिलायंस जियो के आईपीओ की लॉन्चिंग संभव है। आपको बता दें कि 2020 में, रिलायंस जियो ने फेसबुक और गूगल सहित 13 निवेशकों को 33 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची।
कल खुलेगा देश का सबसे बहुप्रतीक्षित IPO, SBI के योनो एप से भी LIC आईपीओ में कर सकते हैं निवेश।
एलआईसी से बड़ा आईपीओ:
बहरहाल, रिलायंस इन दोनों कंपनियों से अनुमानित रकम जुटा लेती है तो यह भारत में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। अभी एलआईसी का आईपीओ सबसे बड़ा माना जा रहा है। ये आईपीओ 21 हजार करोड़ का है। एलआईसी के आईपीओ की लॉन्चिंग 4 मई को होने वाली है।