नई दिल्ली, 19 मार्च 2025
IRCTC के इस टूर पैकेज में पारो, थिंपू और पुनखा डेस्टिनेशन कवर्ड होंगे. टूर पैकेज की शुरुआती कीमत 86,400 रुपये रखी गई है. इस टूर पैकेज की बुकिंग टूरिस्ट आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं. इसके अलावा टूरिस्ट 8287930922 नंबर पर कॉल के जरिए भी टूर पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं. यह टूर पैकेज मई में शुरू होगा. टूर पैकेज की शुरुआत 5 मई से होगी.
इस टूर पैकेज में कुल सीटें 36 हैं. टूर पैकेज में टूरिस्टों का रहना और खाना फ्री होगा. इस टूर पैकेज में टूरिस्टों को ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर मिलेगा. टूरिस्ट कंफर्ट टूर पैकेज में यात्रा करेंगे. इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग रखा गया है.
अगर आप टूर पैकेज में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 102200 रुपये रखा गया है. टूर पैकेज में दो लोगों के साथ यात्रा पर आपको प्रति व्यक्ति किराया 89100 रुपये रखा गया है. अगर इस टूर पैकेज में आप तीन लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 86400 रुपये रखा गया है. 5 से 11 साल के बच्चों का टूर पैकेज में किराया 87100 रुपये रखा गया है. वहीं, 2 से 11 साल के बच्चों का किराया टूर पैकेज में 77300 रुपये रखा गया है.