रविवार को ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में 17वें BRICS सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने एक बार फिर आतंकवाद और आतंकवाद को सहारा देने वाले को जम कर लताड़ा। इस दौरान 31 पेज पर 126 मुद्दों वाला एक साझा घोषणा पत्र भी जारी किया गया। घोषणा पत्र के जरिए जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला और ईरान पर इजरायल के हमले की निंदा की गई। BRICS सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक संस्थाओं पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि 20वीं शताब्दी में बनाई गई वैश्विक संस्थाएं 31वीं सदी की चुनौतियो से निपटने में नाकाम है। AI के इस दौर में जहां तकनीक हर हफ्ते अपडेट हो रहा है वहीं वैश्विक संस्थाएं 80 वर्षों में एक बार भी अपडेट नहीं हुआ।

पहलगाम आतंकी हमला इंसानियत पर हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BRICS सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में पहलगाम आतंकी हमला सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के इंसानियत पर हमला है। आतंकवाद की निंदा हमारा सिद्धांत होना चाहिए न कि सुविधा। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान वैश्विक समस्याओं से निपटने के लिए एक नई संस्था के निर्माण की भी मांग की। उन्होंने कहा कि दुनिया के किसी भी देश को संसाधनों का इस्तेमाल साइड अपने फायदे के लिए करने का हक नहीं है। इस दौरान पीएम मोदी ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि भारत जल्द ही आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) पर एक बड़ा सम्मेलन करेगा, जिसमें इसके अच्छे उपयोग और चुनौतियो पर चर्चा की जाएगी। बता दें कि इससे पहले 1 जुलाई को क्वाड सम्मेलन में भी सदस्य देशों ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की थी।

0Shares