रायपुर: मरवाही विधान सभा क्षेत्र में इन दिनों फैली महामारी पर सरकार के दो मंत्रियो के अलग अलग बयान पर अमित जोगी ने कहा रावण . भरोसे चल रही भूपेश सरकार के 10 नहीं तेरह.तेरह सर हैं। अमित जोगी ने आगे लिखा की विधान सभा के पवित्र मंदिर में मरवाही में महामारी से हुई मौतों के बारे में प्रदेश सरकार के दो मंत्री अलग अलग बयान दे रहे हैं। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है की मरवाही जी जनता महामारी से मर रही है और भूपेश के दो मंत्री अलग अलग बयान से रहे हैं। अब किस मंत्री ने सच और किस मंत्री ने झूट बोला इसका फ़ैसल अब जनता करेगी।

I

अपनी पोस्ट में आगे अमित जोगी ने लिखा है की
JCCJ विधायक दल लोक स्वास्थ यांत्रिकी मंत्री के विरुद्ध विधानसभा में अवमानना की सूचना माननीय विधान सभा अध्यक्ष को प्रेषित करेगा।

JCCJ प्रदेश अध्यक्ष ने क्या लिखा है अपनी फेसबुक पोस्ट में यहाँ पढ़े। एक ही प्रश्न के भूपेश मंत्रिमंडल के दो सदस्यों ने दो अलग और विरोधाभाषि जवाब देने पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ JCCJ प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि जहाँ डॉक्टर रमन सिंह के राज में छत्तीसगढ़ सरकार राम भरोसे चल रही थी अब तो सीधे-सीधे रावण भरोसे चल रही है। भूपेश सरकार का एक चहरा नहीं बल्कि तेरह-तेरह चेहरे हो गए हैं जो अलग-अलग राग अलाप के प्रदेश में अराजकता पैदा और जनता को गुमराह कर रहे हैं।

अमित जोगी ने जानकारी दी कि मरवाही में फैली मलेरिया और टाइफाइड की महामारी पर JCCJ सुप्रीमो और मरवाही विधायक श्री अजीत जोगी के 12-7-19 को पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री रूद्र गुरु ने कहा था कि मरवाही विधानसभा में दिया जा रहा पानी गुणवत्ता जांच में पीने योग्य पाया गया है। मंत्री ने यह भी कहा कि मरवाही में टाइफाइड बीमारी फैलने की कोई सूचना नहीं है।

वहीं तीन दिन बाद 15-7-19 को कोटा विधायक डॉण् रेणु जोगी के प्रश्न के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव ने बताया कि 1 जनवरी 2019 से 14 जून 2019 तक कोटा और मरवाही विधानसभा में मलेरिया से 193 लोग जबकि टाइफाइड से 331 लोग ग्रसित पाए गए थे।स्वास्थ मंत्री ने यह भी कहा कि दूषित पानी की वजह से ये बीमारियां क्षेत्र में फैली हैं।

स्वास्थ मंत्री के विधान सभा में दिए लिखित कथन ने सीधे-सीधे सिद्ध कर दिया है कि लोक स्वास्थ यांत्रिकी मंत्री ने झूठी जानकारी देकर सदन को गुमराह किया है। अमित जोगी ने कहा कि क्योंकि विधानसभा की कार्यवाही को न्यायिक कार्यवाही से बचने का संवैधानिक विशेषाधिकार का कवच प्राप्त है, इसलिए JCCJ विधायक दल के सदस्यगण इस विषय में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री के विरुद्द सदन की अवमानना की कार्यवाही हेतु माननीय विधान सभा अध्यक्ष से आग्रह करेंगे विशेषकर जब यह संगीन मामला उनकी धर्मपत्नी श्रीमती ज्योत्सना महंत के संसदीय क्षेत्र से भी जुड़ा हुआ है।

0Shares
loading...

By Admin

You missed