रायपुर: प्रश्नकाल के दौरान नक्सली हमले में भाजपा विधायक भीमा मंडावी की मौत पर बीजेपी ने लाया स्थगन प्रस्ताव। इस दौरान VIPAKSH के 13 विधायकों ने स्थगन लेकर चर्चा कराने का प्रस्ताव दिया।

प्रस्ताव में कहा गया है कि दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी र्को प्लस की सुरक्षा थी। मंडावी की सुरक्षा हटा ली गई। इसलिए ये घटना हुई।

मंडावी की मौत पर जबाव देते हुए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा की जिस दिन घटना हुई उस दिन मंडावी की सुरक्षा में 48 जवानो को तैनात किया गया था। घटना के दिन दोपहर बाद चुनाव प्रचार का हवाला देकर भीमा मंडावी ने खुद सुरक्षा जवानों को लौटा दिया था और खुद अकेले ही हाई अलर्ट क्षेत्र में निकल गए। यह कहना गलत है कि भीमा मंडावी को सुरक्षा नहीं दी गई।

0Shares
loading...

By Admin

You missed