जयपुर:- 16 जुलाई मंगलवार रात को आकाश में होगा एक ऐसा दुर्लभ संयोग जिसे 149 साल पहले देखा गया था। जी हां हम बात कर रहे है कल रात होने वाले चंद्र ग्रहण की जो कई मायनों में अहम है। यह चंद्र ग्रहण अरुणाचल प्रदेश के दुर्गम उत्तर पूर्वी हिस्सों को छोड़कर पूरे भारत में देखा जायेगा, तीन घंटे लंबा होगा यह ग्रहण।
आषाढ़ मास की पूर्णिमा यानी गुरु पूर्णिमा के दिन पड़ रहे इस ग्रहण के बारे में विद्वानों की मानें तो ऐसा दुर्लभ संयोग देखा गया था 149 साल पहले, ग्रहण का सूतक मंगलवार को तीसरे पहर 4 बजकर 31 मिनट पर लग जायेगा, रात्रि 1:32 बजे शुरु होकर ग्रहण का समापन बुधवार की तड़के 4:30 बजे होगा, ज्योतिष के अनुसार राशियों पर भी इसका प्राभव पड़ेगा ।
loading...