रायपुर, 18 मार्च 2020
कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच बड़ी खबर रायपुर से आ रही है। शहर से प्रकाशित होने वाले एक राष्ट्रीय स्तर के समाचार पत्र में खबर छपी है कि रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल ने एक महिला मरीज को कोरोना वायरस का संदिग्ध मानकर जबरन अस्पताल से बाहर निकाल दिया और रायपुर के एम्स रेफर कर दिया।
महिला के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन से रेफर नहीं करने और वहीं इलाज करने की मिन्नतें की लेकिन अस्पताल प्रशासन ने उनकी एक नहीं सुनी । महिला मरीज कौसर जहां आईसीयू में वेंटिलेटर पर लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थीं। लेकिन रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल ने महिला को कोरोना वायरस का संदिग्ध मानते हुए एम्स रेफर कर दिया।
इस बात की खबर मीडिया में छपने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने रामकृष्ण केयर प्रबंधन को नोटिस भेजा है। जिसमें लिखा है कि आपके रामकृष्ण केयर अस्पताल में आईसीयू वेंटिलेटर सपोर्ट पर भर्ती मरीज कौसर जहां को आपके अस्पताल द्वारा कोरोना का संदिग्ध मानते हुए सैंपल जांच के लिए एम्स रायपुर रिफर किया गया बाद में उन्हें अनावश्यक रूप से लामा ‘चिकित्सकीय सलाह विरुद्ध डिस्चार्ज’ चिन्हित करते हुए अस्पताल से बलपूर्वक बाहर भेजा गया।
स्वास्थ्य विभाग पूरे मामले में गंभीर नजर आ रहा है और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने की स्थिति में कठोर कार्रवाई कर सकता है।
इधर मुख्य सचिव आरपी मंडल ने आज एसीएस, सभी कलेक्टर, एसपी, आईजी, डीआईजी और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की विशेष मीटिंग बुलाई है।