मुंबई 26 जून 2020

अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी शुक्रवार को अच्छी तेजी देखने को मिली है. कारोबार में पूरे दिन सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त देखने को मिली. कारोबार के अंत में सेंसेक्स करीब 329 अंक मजबूत होकर 35,171.27 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 94 अंकों की तेजी के साथ 10,383 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार में आईटी और बैंक शेयरों में खरीददारी देखने को मिली है. एफएमसीजी और फार्मा में बिकवाली रही है. इंफोसिस और TCS आज के टॉप गेनर्स रहे हैं. इसके पहले लगातार 2 दिन शेयर बाजार में गिरावट रही थी. ग्लोबल संकेत आज अच्छे रहे हैं. गुरूवार को डाउ जोंस करीब 300 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ. अन्य अमेरिकी बाजारों में भी बढ़त रही. वहीं आज प्रमुख एशियाई बाजारों में तेजी देखी गई.

आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 17 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. इंफोसिस, टीसीएस, इंडसइंड बैंक, HDFC बैंक, ONGC, HCL टेक और आरआईएल आज के टॉप गेनर्स रहे. जबकि ITC, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, सनफार्मा, एचयूएल और M&M टॉप लूजर्स रहे. निफ्टी पर 11 प्रमुख इंडेक्स में 7 में तेजी देखी गई है. एफएमसीजी, फार्मा, आटो और रियल्टी शेयरों में गिरावट रही है. आईटी इंडेक्स में 4 फीसदी तेजी ही. बैंक और मेटल शेयरों में भी तेजी रही.

0Shares
loading...

You missed