रायपुर, 8 अगस्त 2020
जनता के साथ, जनता के लिए सदैव तत्पर रहने वाले रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने शनिवार को जीई रोड पर आवागमन में बाधा बनकर खड़े पेड़ों को जेसीबी से हटवा दिया। आरडी तिवारी स्कूल से लेकर रविशंकर विश्वविद्यालय तक कई पेड़ों की टहनियों की कटाई-छंटाई भी विधायक विकास उपाध्याय ने करवाई है।
विधायक ने कहा कि जीई रोड पर खड़े पेड़ों की शाखाएं और टहनियां सड़क पर चलने वाले राहगीरों के लिए मुसीबत बन रही थीं, इसलिये जेसीबी, डम्पर, निगम अमले और विद्युत विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से पेड़ों की टहनियों को कटवा दिया गया। विधायक ने बताया कि कुछ वाहन चालक रात में इन शाखाओं से टकराकर चोटिल भी हो चुके हैं।
पेड़ो की कटाई-छंटाई के दौरान विधायक विकास खुद मौके पर खड़े रहे। उन्होंने कहा कि जीई रोड पर तीन दिनों तक ये अभियान चलाकर दोनों साइड का रास्ता पूरी तरह क्लीयर कर दिया जाएगा।