रायपुर, 2 सितंबर 2020

देश में अनलॉक-4 लागू होने के साथ ही कोरोना वायरस एक तरह से अनलॉक हो गया है। भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की कुल संख्या 37 लाख, 69 हजार 523 हो चुकी है। जबकि 25 मार्च से अभी तक कुल 66,333 लोगों की मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां 33 हजार 387 कोरोना वायरस के मरीज मिल चुके हैं। इनमें से एक्टिव केसों की संख्या 15 हजार 533 है। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से अब तक कुल 287 मरीजों की मौत हो चुकी है। अकेले राजधानी रायपुर में ही 95 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

राजनांदगाँव नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष शोभा सोनी  का आज रायपुर एम्स में निधन हो गया। क़रीब पखवाड़े भर पहले उन्होंने खुद के कोविड संक्रमित होने की खबर दी थी, उसके बाद उन्हें एम्स दाखिल कराया गया था।
शोभा सोनी पूर्व में राजनांदगाँव नगर निगम में महापौर रह चुकी थीं, मौजुदा समय में वे निगम में नेता प्रतिपक्ष की भुमिका में कार्यरत थीं।

राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा मौतों के आंकड़े डरावने हैं और चौंकाने वाले भी हैं। रायपुर में एम्स, अंबेडकर, डीकेएस और अन्य दूसरे बड़े निजी अस्पताल हैं। प्रदेश के अन्य जिलों के मुकाबले रायपुर में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हैं, लेकिन राजधानी में ही बीते एक महीने से कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मौत के आंकड़े भी बढ़ रहे हैँ । कोरोना वायरस संक्रमण के ये आंकड़े स्वास्थ्य विभाग के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। निहारिका बारीक के स्वास्थ्य सचिव पद को छोड़ने के बाद सरकार ने रेणु पिल्ले को स्वास्थ्य सचिव पद पर नियुक्त किया है। कोरोना वायरस के संक्रमण से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पीएसओ और ओएसडी भी नहीं बच पाए हैं। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का ड्राइवर संक्रमित पाया गया है। सरकार में शामिल लोगों में सबसे पहले बिंद्रानवागढ़ के विधायक डमरूधर पुजारी कोरोना संक्रमित मिले थे। उसके बाद विधायकों के कोरोना संक्रमित मिलने का सिलसिला शुरु हो गया है। अभी तक जो विधायक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं उनमें  बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा, धरसींवा विधायक योगेन्द्र अनीता शर्मा, बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय, महासमुंद विधायक और संसदीय सचिव सेवनलाल चंद्राकर शामिल हैं। विधायकों के अलावा कैबिनेट मंत्री का दर्जा पा चुके सीएम के राजनीतिक सलाहकार राजेश तिवारी और उनका परिवार भी कोरोना पॉजीटिव मिल चुका है।   कोरोना वायरस ने सरकार ही नहीं प्रशासनिक हलके में भी खलबली मचा रखी है। मंगलवार को रायपुर के एडिशनल एसपी लखन पटले कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। हाईकोर्ट के जस्टिस सावंत भी कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।

कोरोना की खतरनाक होती स्थिति को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने संचार विभाग के दफ्तर को बंद करके अपने प्रवक्ताओं और स्टाफ को वर्क फ्रॉम होम का निर्देश जारी किया है। कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ में कोरोना का ब्रेक फेल हो गया है। कोरोना की रोकथाम को लेकर सरकार और प्रशासन की ओर से किये जा रहे तमाम उपाय संक्रमण को रोक पाने में नाकाफी साबित हो रहे हैं।

 

 

0Shares
loading...

You missed