बिलासपुर।मरवाही उपचुनाव के लिए पूर्व मुख्यमंत्री स्व.अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी व बहु डॉ. ऋचा जोगी के लिए भयंकर मुसीबत का समय बना हुआ। नामांकन की प्रक्रिया के पहले ही जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की जाति प्रमाण पत्र को लेकर हुए बवाल के बाद छानबीन समिति ने ऋचा जोगी का प्रमाण पत्र निलंबित कर दिया था।अब अमित जोगी की जाति को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव की आपत्ति के बाद अमित जोगी का नामांकन निरस्त कर दिया गया।बहरहाल अब अमित जोगी चुनाव के लिए फिलहाल अपात्र हो चुके हैं।आदिवासी सीट में अब उनके लड़ने की मान्यता नही है ।
मरवाही विधानसभा उपचुनाव से पहले अमित जोगी को बड़ा झटका लगा है। 16 अक्टूबर के नामांकन के बाद नामांकन जांच समिति ने अमित जोगी का जाति प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया है यह आदेश राज्य स्तरीय जाति छानबीन समिति ने जारी किया है।
इस घोषणा के बाद अमित जोगी के नामांकन को ख़ारिज होना अब तय माना जा रहा है इससे पहले ऋचा जोगी का भी जाति प्रमाण पत्र रद्द किया जा चुका है।