लोरमी के ग्राम नवागांव दयाली का मामला

मुंगेली/लोरमी। नवागांव दयाली का रहने वाला दाद्दु राम कैवर्त अपने घुटने के दर्द से परेशान था। इसी बीच उसका संपर्क मुंगेली निवासी छोलाछाप डॉक्टर संतोष राजपूत से हुआ । संतोष राजपूत जो कि पेशे से बजाज आलियांज कंपनी में इंश्योरेंस का काम करता है और साथ ही साथ लोरमी के ग्राम चंदली में अपना क्लीनिक खोलकर रखा हुआ था जहाँ पर संतोष राजपूत बकायदा बोर्ड लिखकर टांगा हुआ था जिसमे अपने आप को शरीर के जोड़ो का दर्द एवं लकवा रोग का इलाज का महारत हासिल बताया। और ऐसा करके संतोष राजपूत भोलेभाले ग्रामीणों को इंजेक्शन लगाकर मोटी रकम वसूलना उसका पेशा बन गया था उसके इस चंगुल में दद्दू राम भी फंस गया ।जब दद्दू राम डॉक्टर संतोष से मिला तो उसने दद्दू राम को पूरे विश्वास में लेकर उसके घुटने में दो इंजेक्शन लगाने की बात हुई।इसके एवज में दद्दू राम डॉक्टर संतोष को 1400 रुपये दिया इंजेक्शन लगाने के बाद से दद्दू राम के पैर में मवाद बनने लगा और देखते ही देखते दद्दू राम का पैर निचे से ऊपर गलने लगा। जब दद्दू राम का बेटा लखन लाल डॉक्टर संतोष कुमार को इस बारे में बताया तो आनन फानन में संतोष राजपूत दद्दू राम को बिलासपुर के लाइफ केअर हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया और भर्ती कराकर संतोष वहा से फरार हो गया। लखन लाल ने बताया कि उसके पिता को बिलासपुर में इलाज कराऊंगा करके संतोष लेकर आया था और यहाँ पर भर्ती कर दिया गया जब हॉस्पिटल में पैसा जमा करने के लिए कहा गया तो मैं संतोष राजपूत को फोन किया तो संतोष राजपूत मुझे धमकाने लगा और कहने लगा कि दुबारा फोन करोगे तो तुम्हें झूठें केश में फसा दूंगा। उसके बेटे ने बताया कि मैं अपना खेत गिरवी रखकर कर लाइफ केअर हॉस्पिटल का बिल डेढ़ लाख रुपए जमा किया। और अपने पिता वापस अपने घर ले आया। इस बीच फिर से मैं डॉक्टर संतोष से संपर्क किया तब उसने कहा कि ठीक है तेरे पिता जी का इलाज करने मैं आऊंगा और सप्ताह में दो बार वह मेरे घर आकर पिता जी के पैर का मलहम पट्टी करता था । मैंने जब संतोष को कहा मेरे पिता जी का पैर क्यो गल रहा है तो उसने गोलमोल जवाब देने लगा। लखन लाल ने बताया कि वह अपने पिता के इलाज के लिए अपनी पूरी जमीन जायजाद बेंच दिया उसके बाद भी वह अपने पिता जी को नही बचा पाया।

खुड़िया चौकी में की गईं है शिकायत
दद्दू राम का लड़का लखन लाल ने बताया कि उसने डॉ. संतोष राजपूत के खिलाफ खुड़िया चौकी में दिनांक 03/10/2020 को शिकायत दर्ज कराई थी जिसमे अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई जब इस बारे मे चौकी प्रभारी मालाकार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुझे डॉक्टर संतोष के खिलाफ में शिकायत मिली है मैंने इस संबंध मे लोरमी बीएमओ डॉ. दाऊ से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सा अधिकारी के पास जानकारी भेज दी गई है जैसे ही जानकारी मिलेगी संतोष राजपूत के खिलाफ तुरन्त कार्यवाही की जाएगी। पुत्र लखन लाल ने बताया कि डॉ. संतोष कुमार और भी कई मरीजों के जीवन से खिलवाड़ कर चुका है इंजेक्शन लगाने के नाम पर लोगो से मोटी रकम वसूलना आम बात हो गया। संतोष राजपूत के गलत इंजेक्शन लगाने से मेरा देहांत हो गया। मैंने अपने पिता जी के इलाज में पूरी संपत्ति को गिरवी रख दिया हूँ मै और मेरा परिवार मरने के कगार में है।

0Shares
loading...

By Admin

You missed