पानीपत, 8 जुलाई 2021
सोनीपत शहर के जमालपुरा के लोगों ने तीन दिन पहले जाम लगा दिया था। वहीं न्यू महावीर कालोनी, श्याम नगर, पुरखास अड्डा, लालदरवाजा, जटवाड़ा, वाल्मीकि बस्ती, वेस्ट रामनगर, भगत सिंह कालोनी में पेयजल संकट से त्रस्त लोगों ने नगर निगम कार्यालय में हंगामा कर रोष जताया था। साथ ही नगर निगम आयुक्त को चेतावनी दी थी।
ककरोई, भदाना व खेड़ी दहिया में बिजली-पानी संकट से त्रस्त ककरोई के लोगों ने पावर हाउस पर हंगामा कर रोष जताया था। पहली जुलाई को गढ़ी बिंदरौली में बिजली-पानी संकट से परेशान लोगों ने हरसाना पावर हाउस पर पथराव कर दिया था। सप्ताहभर पहले ही छतेहरा में बिजली-पानी संकट से त्रस्त लोगों ने बहादुरगढ़ हाईवे को जाम रखा था।
अस्पताल में एडमिट होने पर धन की टेंशन खत्म, एडमिट होने के घंटे भर के भीतर खाते में आ जाएंगे 1 लाख ।
नारनौल: कई कालोनियों में नहीं पहुंच रहा पानी
नारनौल शहर में पेयजल सप्लाई की राशनिंग की जा रही है। पेयजल की आपूर्ति नहर आने के कारण सुचारु रूप से चल रही है। शहर के लगभग सभी टैंक भरे हुए हैं। फिर भी शहर में लगभग एक दर्जन कालोनियां ऐसी हैं जहां पानी टेल तक नहीं पहुंचा पाता। इसलिए लोग टैंकरों से पानी मंगवाते हैं। नहरों में पिछले एक सप्ताह से पानी चल रहा है। वहीं महेंद्रगढ़ में पिछले दस दिनों से पानी की कोई समस्या नहीं है। नहर आने के बाद शहरवासियों को एक घंटा पानी मिल रहा है।
रेवाड़ी में दिक्कत, सौंपा ज्ञापन
रेवाड़ी जिला पेयजल के लिए नहरी पानी पर निर्भर है। रेवाड़ी में 6 जून से एक दिन छोड़कर पानी देने के नाम पर तीन-तीन दिन में महज 20 मिनट पानी दिया जा रहा है। पेयजल समस्या को लेकर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत के गांव रामपुरा में महिलाओं ने मटका फोड़कर प्रदर्शन किया। ढालियावास के लोगों ने सचिवालय पहुंचकर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया।
Instagram के शौकीन सावधान ! यहां फोटो एडिट करने पर हो सकती है जेल।
रेवाड़ी में नहरी पानी 14 दिन चलता है लेकिन इस 26 जून को एक दिन नहरी पानी आने के बाद रोहतक में नहर टूटने से पानी बंद हो गया था। पूरा जिला पेयजल के लिए नहरी पानी पर निर्भर है लेकिन नहरी पानी 14 दिन चलता है, 24 दिन बंद रहता है। वहीं निर्धारित 725 क्यूसेक मुकाबले 500-500 क्यूसेक पानी ही मिल पा रहा है।
जींद में पेयजल की समस्या
उधर, जींद जिले में पेयजल को लेकर फिलहाल कोई बदलाव नहीं है। हालांकि कई जगह पेयजल को लेकर दिक्कत आ रही है। पिछले सप्ताह ही स्वच्छ पेयजल सप्लाई नहीं होने पर किलाजफरगढ़ गांव की महिलाओं ने दिल्ली-पटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग जाम किया था। नहरों में शेड्यूल के अनुसार पानी आ रहा है।
जींद शहर में जनस्वास्थ्य विभाग भूमिगत पानी सप्लाई कर रहा है। वहीं गांवों में भी ट्यूबवेल की व्यवस्था है। नहरी पानी नहीं होने पर ट्यूबवेल से सप्लाई दी जाती है। उधर, झज्जर में जवाहर लाल नेहरू कैनाल में पानी आ गया है। जिससे क्षेत्र के जलघरों के टैंक भरने लगे हैं। ग्वालीशन, मातनहेल, लकड़िया, अच्छेज, अकेहड़ी मदनपुर, धौड़ गांवों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में नलों में पानी न चढ़ने की समस्या है।
Priyanka Chopra Jonas ने बॉलीवुड में सबको पीछे छोड़ा, अपने नाम एक और नया रिकॉर्ड बनाया।
बहादुरगढ़ में 10 दिन से बनी है किल्लत
बहादुरगढ़ के गणपति धाम औद्योगिक क्षेत्र की 100 से अधिक औद्योगिक इकाइयों और 15 से अधिक रिहायशी कालोनियों को पिछले सप्ताह लगातार छह दिन तक बिजली संकट झेलना पड़ा। इसलिए पानी की कमी भी शहर को करीब 10 दिन से झेलनी पड़ रही है। बहादुरगढ़ वाटर सप्लाई चैनल (माइनर) की सफाई का कार्य चलने की वजह से मुख्य जलघर के टैंकों में पानी नहीं रहा। तीन टैंक पूरी तरह खाली हो गए थे। वार्ड-14 के निवासियों ने गत सोमवार को बालोर मोड़ के निकट नजफगढ़ रोड जाम कर दिया।
रोहतक में छह दिन पहले भालौठ सब ब्रांच नहर जाने के बाद एक दिन बाद ही जेएलएन नहर में पानी आ गया था। अगर किसी भी नहर में पानी नहीं आता तो जन स्वास्थ्य विभाग ने उसके लिए जलघर एक, दो व नहर नाके के किनारे ट्यूबवेल लगवा रखे हैं। शहर में ज्यादातर समस्या पाइप लीकेज के कारण घरों में गंदे पानी की सप्लाई की होती है। अभी जेएलएन नहर आने के कारण सभी जलघरों में पानी है।
राज्य के लोगों को सरकार देगी 10 लाख रुपये, जानें किसे और कैसे मिलेगा फायदा?