रायपुर, 14 जुलाई 2020
एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव का बुधवार को होने वाला दौरा कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। 15 जुलाई की सुबह 7 बजे चंदन यादव को रायपुर से गौरेला जाना था। गौरेला से पेण्ड्रा पहुंचकर दोपहर डेढ़ बजे जिला कांग्रेस कार्यालय पेण्ड्रा में चंदन यादव को पार्टी पदाधिकारियोंं से चर्चा करनी थी। लेकिन राजस्थान में बदले सियासी समीकरण और प्रदेश में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या आदि के कारण चंदन यादव का कल का दौरा रद्द कर दिया गया है।
इससे पहले निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 16 जुलाई गुरूवार को दोपहर 12 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, राजीव भवन, रायपुर में प्रदेश कार्यकारिणी एवं दोपहर 2 बजे समस्त जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की बैठक में प्रभारी सचिव चंदन यादव को शामिल होना था। गौरतलब है कि अजीत जोगी के निधन से खाली हुई मरवाही सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी कोरोना संक्रमणकाल में भी पूरी तरह सक्रिय है। मरवाही में कांग्रेस की ओर से चाय पर चौपाल कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए बाकायदा आदेश निकालकर कार्यकर्ताओं को शामिल होने के लिए मुनादी कराई गई है।