नई दिल्ली, 29 सितंबर 2020
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच सीबीआई कर रही है. सुशांत के परिवार समेत कई लोगों ने सुशांत की मौत को हत्या बताया है. जबकि मुंबई पुलिस ने इसे सुसाइड बताया था. सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी खुलासा हुआ था कि उनकी मौत फांसी की वजह से दम घुटने से हुई थी. लेकिन अब उनकी विसरा रिपोर्ट में कहा गया है कि उनके शरीर में किसी तरह का रसायन या जहर नहीं पाया गया है. ऐसे में सोमवार देर रात एम्स की फोरेंसिक टीम ने सुशांत को लेकर बनाई हुई अपनी रिपोर्ट को सीबीआई को सौंप दिया.
एम्स की इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत जहर से नहीं हुई है. साथ ही फोरेंसिक टीम ने कूपर हॉस्पिटल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी कई तरह के सवाल उठाए हैं. जिसके बाद अब सीबीआई इस रिपोर्ट की जांच कर रही है. सीबीआई अब सारी रिपोर्ट को जोड़कर किसी निष्कर्ष पर पहुंचने की तैयारी में है.
सीबीआई सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो एम्स की इस रिपोर्ट में कूपर अस्पताल को क्लीन चिट नहीं दी गई है. एम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि कूपर अस्पताल ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में टाइमिंग नहीं डाला. ऐसा लग रहा है कि इसे आत्महत्या साबित करने की जल्दबाजी की गई थी.
आपको बता दें, फॉरेंसिक टीम और सीबीआई के बीच 2 मीटिंग हो चुकी हैं. लेकिन ये मीटिंग अब तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है. खबर ये भी है कि सीबीआई बहुत जल्द सुशांत के परिवार से फिर से पुछताछ कर सकती है. लेकिन अभी तक परिवार के लिए कोई भी समन जारी नहीं किया गया है.