रायपुर, 26 मई 2020

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत अभी भी स्थिर बनी हुई है। श्री नारायण हॉस्पिटल देवेन्द्र नगर की ओर से जारी ताजा मेडिकल बुलेटिन में अजीत जोगी की हालत अभी भी स्थिर बताई गई है।

डॉक्टरों के मुताबिक अजीत जोगी का स्वास्थ्य हिमो डाइनामिकली स्थिर बना हुआ है। मस्तिष्क को छोड़कर उनका ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट, लीवर एवं किडनी फंक्शन ठीक से काम कर रहे हैं। अजीत जोगी के मस्तिष्क की गतिविधियां बेहद कम हैं। बीते 9 मई को स्ट्रोक आने पर अजीत जोगी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। 9 मई से ही अजीत जोगी वेंटिलेटर पर हैं।

श्री नारायणा हॉस्पिटल के चीफ इंटेनसिविस्ट डॉ. पंकज ओमर के नेतृत्व में फिजिशियन, आईसीयू की टीम, कार्डयोलिज्ट डॉ. विनोद अग्रवाल एवं उनकी टीम लगातार अजीत जोगी के स्वास्थ्य पर निगरानी रखे हुए हैँ। इलाज के लिए सिंगापुर एवं अमेरिका के डॉक्टरों की भी मदद ली जा रही है।

0Shares
loading...

You missed