भिलाई, 11 जुलाई 2020
भिलाई नगर कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाअध्यक्ष पद पर नरेश कुमार सागरवंशी की नियुक्ति की गई है। सागरवंशी की नियुक्ति छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू के अनुमोदन एवं पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की अनुशंसा पर की गई है। कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव एवं जिला अध्यक्ष तुलसी साहू ने भी अपनी सिफारिश नरेश कुमार सागरवंशी के नाम पर की है।
नरेश कुमार सागरवंशी की नियुक्ति से कांग्रेस के विचार जन जन तक पहुंचेंग और पार्टी व संगठन को मजबूती मिलेगी। नरेश सागरवंशी को उनकी नियुक्ति पर विधायक व महापौर भिलाई नगर देवेंद्र यादव, महामन्त्री नीलेश चौबे , ब्लाक अध्यक्ष डी कामराजू , राधारमण चौबे, मोती लाल पटेल, ब्लाक अध्यक्ष प्रभाकर राव दीनबंधु, केशव चौबे, श्रीराम घोरपड़े, नंद कुमार यादव, नंदकिशोर कौशिक, अनूप चौबे,देव प्रसाद यादव, समीर साहू, भरत यादव, ओंकार लहरे, एल चैतन्य, प्रमोद प्रभाकर,लोकनाथ, के जगदीश, जनार्दन प्रसाद, राजेश राव, एच के देशमुख, नमाज अहमद, हिरालाल कृष्ण कुमार वर्मा, कृष्ण कुमार कौशिक , हरिशंकर सागरवंशी ,महेश साहु , प्रदीप यादव ,वेंकट राव आदि ने बधाई दी है।