कांकेर: दिनदहाड़े घर में घुसकर चोरी करने वाले व्यक्ति की पिटाई करना ग्रामीणों को भारी पड़ गया। पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सहायक सब.इंस्पेक्टर और प्रधान आरक्षक के साथ तीन ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

 

बता दें कि भानुप्रातापपुर थाना क्षेत्र के बोगर गांव में ग्रामीण बलिराम के घर चोरी करते हुए आरोपी संजय पंवार को ग्रामीणों ने पकड़ा था। पुलिस के पहुंचने के पहले ग्रामीणों ने आरोपी से मारपीट की थी। जिसका अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सहायक उप निरीक्षक एवं प्रधान आरक्षक को निलंबित किया। इसके अलावा तीन ग्रामीणों सतीश गावड़े, बीरबल दरपट्टी और अन्नुराम पिस्दा के खिलाफ 294, 323, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, फिलहाल इनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

0Shares

By Admin