रायपुर, 3 नवंबर 2023
भाजपा के घोषणा पत्र छत्तीसगढ़ के लिए मोदी की गारंटी में भाजपा ने सरकार बनने पर जो वादे किये हैं उनमें सबसे प्रमुख वादा है धान खरीदी का समर्थन मूल्य। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और दूसरे कांग्रेस नेताओं ने जहां सरकार बनने पर 2800 रुपये प्रति क्विंटल और एक एकड़ में 20 क्विंटल धान खरीदने की घोषणा की है, वहीं भाजपा ने इससे आगे बढ़कर छत्तीसगढ़ में सरकारर बनने पर 3100 रुपये समर्थन मूल्य पर धान खरीदने की घोषणा अपने मेनिफेस्टो में की है। साथ ही प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदने की बात भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में की है।
भाजपा के घोषणा पत्र की प्रमुख बातें :-
- 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी 3100 रुपये में की जाएगी
- धान खरीदी की पूरा पैसा एक ही किश्त में किसानों के खातों में भेजा जाएगा।
- प्रत्येक विवाहित महिला को 12,000 रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
- 1 लाख रिक्त पदों पर शासकीय भर्ती
- 18 लाख प्रधानमंत्री आवास बनाए जाएंगे।
- तेंदूपत्ता संग्राहकों को 5500 रुपये प्रति मानक बोरा
- तेंदूपत्ता संग्राहकों को 4500 रुपये का बोनस, चरण पादुका
- भूमिहीन खेतिहरर मजदूर को सालाना 10,000 रुपये की वित्तीय सहायता
- आयुष्मान योजना के तहत प्रति परिवार 10 लाख रुपये तक स्वास्थ्य बीमा
- पीएससी भर्ती घोटाले की जांच की जाएगी
- युवाओं के लिेए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना, 50 फीसदी सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त ऋण।
- NCR की तर्ज पर SCR ( स्टेल कैपिटल रीजन ) की स्थापना की जाएगी। जिसमें रायपुर, दुर्ग, भिलाई , नया रायपुर के क्षेत्र को शामिल किया जाएगा।
- नया रायपुर को सेंट्रल इंडिया का इनोवेशन हब के रूप में डवलप करने की घोषणा।
- गरीब परिवारों की महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर
- भ्रष्टाचार की शिकायत और निगरानी के लिए भ्रष्टाचार निवारण और शिकायत पोर्टल बनाया जाएगा।
छत्तीसगढ़ बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित किया है।
loading...