पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर आने वाले हैं। पिछले डेढ़ महीने में बिहार के तीसरे दौरे पर पीएम मोदी आज मोतिहारी आयेंगे जहां से वे राज्य के लोगों को करीब सात हजार करोड़ रुपए से अधिक की सौगात देंगे। पीएम मोदी अपने मोतिहारी दौरे के दौरान दिल्ली पटना समेत 4 अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। पीएम मोदी का कार्यक्रम मोतिहारी में करीब 11 बजे शुरू होगा जिसमें राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत बिहार के कई अन्य मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। मोदी अपने विशेष विमान से दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां से हेलीकॉप्टर से वे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।

मोतिहारी से पीएम मोदी बिहार को चार अमृत भारत ट्रेन की सौगात के साथ ही 7217 करोड़ रुपए की कई योजनाओं की भी सौगात देंगें। पीएम मोदी राजेंद्र नगर टर्मिनल से नई दिल्ली, बापू धाम मोतिहारी से आनंद बिहार टर्मिनल, दरभंगा से लखनऊ (गोमती नगर) और मालदा टाऊन से भागलपुर के रास्ते लखनऊ (गोमती नगर) अमृत भारत ट्रेन का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही पीएम 820 करोड़ से अधिक लागत से बनने वाली एनएच 319 के पररिया से मोहनिया के 4 लेन खंड का उद्घाटन करेंगे और इसी एनएच पर आरा बायपास निर्माण का आधारशिला भी रखेंगें। दरभंगा और पटना में नए सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया की अत्याधुनिक इनक्यूबेशन सुविधा का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी दरभंगा नरकटियागंज रेलवे लाइन दोहरीकरण की भी शुरुआत करेंगे।

0Shares