रायपुर, 14जुलाई 2020
रायपुर पश्चिम के विधायक और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने वार्ड नंबर 18 बाल गंगाधर तिलक नगर में विधायक निधि से विकास कार्य कराए जाने की घोषणा की है। नियमित भ्रमण के दौरान विधायक विकास उपाध्याय ने आज वार्ड 18 का दौरा किया और वहां बैडमिंटन कोर्ट के कार्य को जल्द पूरा किये जाने के निर्देश दिये। विधायक ने कुंभारे चौक उद्यान के सौंदर्यीकरण किये जाने के भी निर्देश दिये हैं।
इस वार्ड में विधायक निधि से बैडमिंटन कोर्ट, टेनिस कोर्ट, ओपन जिम, पाथ-वे निर्माण, शेड निर्माण, चेंजिंग रूम, लाइट की व्यवस्था जल्द की जाएगी। इन सुविधाओं का फायदा एकता नगर,बम्लेश्वरी नगर,जनता कालोनी,पहाड़ी चौक,आंबेडकर नगर,आदर्श नगर,पहाड़ी पारा,अशोक नगर,विकास नगर,मुर्राभट्टी एवं आस-पास की जनता को मिलेगा।
वार्ड में 80 लाख की लागत से बैडमिंटन कोर्ट बनाया जा रहा है। इसके लिए विधायक विकास उपाध्याय ने सम्बंधित अधिकारियों एवं ठेकेदार को जल्द से जल्द काम पूरा करने को कहा है।
इस दौरान विकास उपाध्याय के साथ एमआईसी सदस्य एवं पार्षद श्री कुमार मेनन, नगर निगम जोन एक के कमिश्नर सोमनाथ चंद्राकर,डॉ.अन्नू साहू,श्री निवास राव,प्रवीण झा,निसार अहमद,संतोष साहू,बीरेंद्र शुक्ला,विजय देवांगन,वारेंद्र साहू,डॉ.विकास पाठक,एम वेंकट राव,विनय चावड़ा,कुनाल शर्मा,विष्णु ठाकुर,मदन मार्कण्डेय सहित संबंधित जोन अधिकारी,ठेकेदार भी उपस्थित रहे।