मुंबई, 27 जून 2023

बकरीद को लेकर  बैंक की छुट्टियों पर हुए कन्फ्यूजन को भारतीय रिजर्व बैंक ने  दूर कर दिया है। आरबीआई ने पब्लिक हॉलीडे की छुट्टी रीशेड्यूल कर दी है. अब ये छुट्टी 28 जून को नहीं 29 जून को रहेगी. यानी देशभर में बैंक 29 जून को बंद रहेंगे. केंद्रीय रिजर्व बैंक की ओर से आज मंगलवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा गया कि Negotiable Instrument Act के तहत पब्लिक हॉलीडे की तारीख बदली जा रही है. अब 29 जून, 2023 को सरकारी सिक्योरिटी, फॉरेक्स और मनी मार्केट्स में कोई ट्रांजैक्शन और सेटलमेंट नहीं होगा.

टमाटर हुआ और ‘लाल’, कीमतें छू रही हैं आसमान, जानिए क्या है मंडियों में ताजा भाव

 

आरबीआई ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, 1981 की धारा 25 के तहत 29 जून, 2023 को सार्वजनिक अवकाश का दिन घोषित किया है. पहले 28 जून को घोषित की गई छुट्टी अब कैंसल की जा रही है. अब मनी मार्केट, फोरेक्स, सिक्योरिटी बाजार में इस दिन कुछ नहीं होगा, सभी आउटस्टैंडिंग ट्रांजैक्शन 30 जून तक टल जाएंगे.

बड़ी ख़बर : HDFC Ltd के शेयरों में 13 जुलाई से ट्रेडिंग होगी बंद, 1 जुलाई से प्रभावी होगा HDFC-HDFC Bank का मर्जर।

 

28 जून को यहां बंद रहेंगे बैंक (Bank holiday on June 28 )

महाराष्ट्र, जम्मू, केरल और श्रीनगर।

 

0Shares
loading...

You missed