नई दिल्ली,12 अगस्त 2021

अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो आप उसको फटाफट आज ही निपटा लें. कल से यानी 13 अगस्त से लगातार 4 दिन बैंकों में कामकााज नहीं होगा. बता दें इस महीने कुल 15 दिनों की बैंकों की छुट्टियां (Bank Holidays) थी यह राज्यों के हिसाब से अलग-अलग थी. RBI (Reserve Bank of India) की ओर से हर महीने बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है, जिसमें राज्यो के हिसाब से छुट्टियां दी गई होती हैं.

आइए आपको बताते हैं आने वाले 4 दिन किन शहरों के बैंकों में कामकाज नहीं होगा-

लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक (Bank holidays in august 2021)
>> 13 अगस्त- पैट्रियट टे- इंफाल में बैंक बंद
>> 14 अगस्त- महीने का दूसरा शनिवार
>> 15 अगस्त- रविवार
>> 16 अगस्त- पारसी नववर्ष (शहंशाही)- बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद
>> 16 अगस्त- डी ज्यूर ट्रांसफर डे

19 से 23 अगस्त तक भी इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक-
>> 19 अगस्त- मुहर्रम (अशूरा)- अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर में बैंक बंद
>> 20 अगस्त- मुहर्रम/फर्स्ट ओणम- बेंगलूरु, चेन्नई, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
>> 21 अगस्त- थिरुवोणम- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
>> 22 अगस्त- रविवार
>> 23 अगस्त- श्री नारायणा गुरु जयंती- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद

बैंकों की आने वाली छुट्टियां
इसके अलावा आगे आने वाली छुट्टियों की बात करें तो 28 अगस्त को महीने का चौथा शनिवार है, जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा 29 अगस्त को रविवार की वजह से देशभर के बैंकों में अवकाश रहेगा. 30 अगस्त को जन्माष्टमी की वजह से अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे. 31 अगस्त को श्री कृष्ण अष्टमी की वजह से हैदराबाद के बैंकों में कामकाज नहीं होगा.

चेक करें आरबीआई की ऑफिशियल साइट
बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट देखने के लिए आप रिजर्व बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट (https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) पर भी विजिट कर सकते हैं.

0Shares
loading...

You missed