मुंबई, 5 अक्टूबर 2020

भोजपुरी सिंगर और अभिनेता पवन सिंह और एक्ट्रेस मोनालिसा कई फिल्म और सॉन्ग में साथ काम कर चुके हैं. दोनों की जोड़ी एक साथ स्क्रीन पर बेहद खूबसूरत लगती है. दर्शक दोनों की जोड़ी को बेहद पसंद करते हैं. मोनालिसा जहां बेहतरीन एक्टिंग और जबरदस्त डांस के लिये फेमस हैं. वहीं, सुपरस्टार पवन सिंह एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग के जरिए दर्शकों का दिल जीतते रहते हैं. दोनों स्टार्स की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. इन दिनों यूट्यूब पर मोनालिसा और पवन सिंह का एक रोमांटिक सॉन्ग ‘डॉलर में छुआई बा’ छाया हुआ है.

गाने में मोनालिसा जबरदस्त अंदाज में डांस करती दिख रही हैं. पवन सिंह और मोनालिसा की रोमांटिक केमिस्ट्री ने सभी को दिवाना बना दिया है. गाने में मोनालिसा और पवन सिंह रोमांस करते नजर आ रहे हैं. मोनालिसा गाने में काफी बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं. इस रोमांटिक सॉन्ग की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इस वीडियो को यूट्यूब पर 1 करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. पवन सिंह और मोनालिसा के इस भोजपुरी गाने को वेब म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. कमेंट कर दर्शक गाने की जमकर सराहना कर रहे हैं.

 


‘डॉलर में छुआई बा’ गाने को पवन सिंह और अल्का झा ने मिलकर गाया है. गाने के लिरिक्स मनोज मतलबी ने लिखे हैं. म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है. मोनालिसा और पवन सिंह का ये भोजपुरी गाना फिल्म ‘सरकार राज’ का है. फिल्म में पवन सिंह, मोनालिसा, काजल राघवानी, रानी चटर्जी, अक्षरा सिंह हैं. फिल्म के निर्देशक अरविंद चौबे हैं.

मोनालिसा सोशल मीडिया पर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस साड़ी में डांस करती नजर आ रही हैं.

0Shares
loading...

You missed