बिलासपुर, 14 जून 2023

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष माननीय न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी की नई पहल “पहचान” गुमशुदा लोगों को उनके घर तक पहुंचाने में मील का पत्थर साबित होगी। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने “पहचान” अभियान के तहत रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड या सार्वजनिक जगहों पर घूमते पाए जाने वाले मानसिक मरीजों, बच्चों, बुजुर्गों को आधार कार्ड के जरिये उनके घर तक वापस पहुंचाने की मुहिम शुरु की है। 

जबकि इससे पहले राज्पय में पाए जाने वाले ऐसे सभी मानसिक मरीज, बच्चे, बुजुर्गों को राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी, बिलासपुर में भर्ती कराया जाता रहा है। इलाज के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार होने पर पुनर्वास केन्द्र में रखकर परिजनों से मिलाने का प्रयास किया जाता है।  लेकिन अब ऐसे सभी व्यक्तियों का नजदीकी आधार केन्द्र/लोक सेवा केन्द्र/च्वाईस सेंटर के माध्यम से उनकी उंगलियों एवं आंखों की जांच के जरिये उनके परिजनों की पता लगाया जाएगा। इस कार्य में स्थानीय पुलिस, तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वॉलिंटियर्स की सेवाएं ली जाएंगी।

School Update : 16 जून से नहीं खुलेंगे स्कूल, 26 जून तक बंद रखने के निर्देश जारी।

इसके अलावा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव  ने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा रिट पीटिशन (सिविल) क्र0 427/2022, बचपन बचाओ आंदोलन विरूद्ध यूनियन ऑफ इंडिया में दिये गये निर्देशों के पालन के अनुक्रम में गुमशुदा बच्चों के अलावा दुर्घटनाओं में मृतक की पहचान, मानसिक रोगियों आदि की पहचान सरलता, सुंगमता एवं शीघ्रता से किये जाने में आधार कार्ड एक प्रमुख दस्तावेज होता है।  इसलिए प्रत्येक व्यक्ति चाहे वह छोटा बच्चा ही क्यों न हो, उनका आधार कार्ड बनवाया जाना आवश्यक है, ताकि छोटे बच्चों के गुम होने या चौंक चौराहों पर उनकी भिक्षावृत्ति में लिप्त पाये जाने पर या अत्यंत ही वृद्ध व्यक्तियों के द्वारा भिक्षावृत्ति में लिप्त पाये जाने पर और उनके द्वारा अपने निवास या परिजनों का पता नहीं बता सकने की स्थिति में उनके निवास एवं परिजनों का पता उनके अंगूठा निशानी एवं आंखो की पुतलियों की जांच कर आधार कार्ड के माध्यम से आसानी से लगाया जा सकता है तथा उन्हें उनके निवास पता/परिजनों तक राज्य या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से सकुशल पहुंचाया जा सकता है।

Kanker : दत्तक ग्रहण अभिकरण संस्था में बच्ची से मारपीट की आरोपी रीना लारिया नौकरी से हटाई गई।

इसके अलावा पुलिस द्वारा गुमशुदा बच्चों की बरामदगी किये जाने एवं बच्चों द्वारा अपने निवास स्थान या परिजनों का सम्पूर्ण ब्यौरा देने में असमर्थ होने की स्थिति में संबंधित पुलिस कर्मी द्वारा ऐसे गुमशुदा बच्चों का च्वाईस सेंटर/ आधार कार्ड सेवा केन्द्र के माध्यम से उनके उंगलियों एवं आखों की जांच उपरांत उनके आधार कार्ड के आधार पर तत्काल उनके परिजनों का पता लगाया जाकर उनकी सकुशल घर वापसी कराया जा सकता है।

इस हेतु राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव द्वारा समस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को तत्संबंध में एक विशेष अभियान ‘‘पहचान’’ के तहत जिला एवं तालुका स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों, शिविरों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं संबंधित विभाग के सहयोग एवं समन्वय से आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश जारी किये गये है।

0Shares
loading...

You missed