झाबुआ, 02 फरवरी 2021

मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेताओं का राम मंदिर के चंदा अभियान को लेकर विवादित बयान देने का सिलसिला जारी है। दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह के बाद अब वरिष्ठ कांग्रेस नेता और झाबुआ से पार्टी विधायक कांतिलाल भूरिया ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ‘बीजेपी का सपना राम राम जपना पराया माल अपना’ है। इससे पहले दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने कहा था, ‘ये आपसे चंदा लेंगे और अभी पंचायत, नगर पालिका चुनाव आ रहे हैं, आप के खिलाफ खर्च करेंगे।’

बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं कांतिलाल भूरिया

अपने बयानों को लेकर लेकर सुर्खियों में रहने वाले कांतिलाल भूरिया का राम मंदिर चंदे को लेकर दिया गया बयान वायरल हो रहा है। इसमें वो कह रहे हैं, ‘सब कहते हैं कि मंदिर वहीं बनाएंगे, तारीख नहीं बताएंगे। वो हजारों करोड़ रुपये इकट्ठा करते हैं और उसका हिसाब नहीं दे रहे हैं। वो हिसाब दो। वो पैसा सीधे मंदिर के ट्रस्ट में जमा करें। हजारों करोड़ रुपये का वह पैसा कहां गया, ये भाजपा दबा के बैठे है। बीजेपी के छूट भैया नेता दिन में चंदा करते हैं, रात में नदी किनारे जाकर दारू पीते हैं।’

इससे पहले दिग्वजिय सिंह के भाई ने दिया था विवादित बयान।

कांग्रेस विधायक ने कहा कि मंदिर बनानेके लिए हजारों करोड़ रुपये एकत्र किए गए हैं जिसका उपयोग बीजेपी नेता अपने स्वार्थ के लिए कर रहे हैं। इससे पहले दिग्वजिय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिए गए चंदे को लेकर कहा था, ‘राम जी के नाम पर बड़े साहब ने भी 1,11,111 रुपए का चंदा दे दिया। अब बड़े साहब तो सबको एडजस्ट करके चलने वाले हैं। लेकिन आपको और हमको एडजस्ट करने की जरूरत नहीं है। मेरे पास भी फोन आया था कि चंदा दीजिए. मैंने कहा मैं चंदा दूंगा, लेकिन तुम्हें नहीं दूंगा। मैं अयोध्या जब जाऊंगा दर्शन करने राम जी के चरणों में जो भी चंदा देना होगा देकर आऊंगा। लेकिन तुम चोट्टों के हाथ में एक कौडी नहीं देने वाला और आप भी मत देना इन चोट्टों को।’

0Shares
loading...

You missed