मुंबई, 20 जुलाई 2020

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। सेंसेक्स-निफ्टी दोनों ही इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए हैं।  सेंसेक्स 398.85 अंकों की तेजी के साथ 37,418.99 के स्तर पर क्लोज हुआ। जबकि निफ्टी 120.50 अंकों की बढ़त के साथ 11,022.20 के ऊपर बंद हुआ है।  आज बैंकिग शेयरों में चमक रही।  इसके अलावा सनफार्मा टॉप लूजर की लिस्ट में शामिल रहा।

इन 21 शेयरों में हुई खरीदारी
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो 30 में से 21 शेयरों में खरीदारी रही।  आज टॉप गेनर की लिस्ट में Infosys रहा। इसके अलावाट बजाजा फाइनेंस, टेक महिन्द्रा, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, टीसीएस, टाइटन, पॉवर ग्रिड के शेयरों में जोरदार खरीदारी हुई।

इसके अलावा आज बिकवाली वाले स्टॉक की लिस्ट में सेंसेक्स के 9 स्टॉक शामिल रहे। सन फार्मा, एनटीपीसी, कोटक बैंक, लॉर्सन टुर्बो, आईटीसी, एचयूएल, ओएनजीसी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

किन सेक्टर में रही तेजी
सेक्टोरियल इंडेक्स की लिस्ट में कैपिटल गुड्स और हेल्थकेयर सेक्टर रहा।  इन दोनों सेक्टर में बिकवाली रही।  इसके अलावा बीएसई ऑटो, बैंक निफ्टी, पीएसयू, आईटी, टेक, एफएमसीजी, मेटल,  कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस में खरीदारी रही।

स्मॉलकैप-मिडकैप इंडेक्स
BSE Small cap, Midcap, CNX Midcap इंडेक्स अच्छी तेजी के साथ क्लोज हुए।  BSE Smallcap इंडेक्स 132.74 अंक चढ़कर 12915.27 के स्तर पर क्लोज हुआ ।  मिडकैप इंडेक्स 123.51 अंकों की तेजी के साथ 13654.26 के स्तर पर रहा।  इसके अलावा CNX Midcap इंडेक्स 146.20 अंकों की बढ़त के साथ 15388.50 के स्तर पर रहा।

0Shares
loading...

You missed