रायपुर, 20 सितंबर 2020

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निजी विद्यालय छोडकर शासकीय स्कूलों में दाखिला लेकर अपनी पढ़ाई के सपने को पूरा करने वाले छात्रों के हित में जो निर्णय लिया है। उसका महिला कांग्रेस ने स्वागत किया है। छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते तमाम लोगों की नौकरी और रोजगार चला गया है। इन अभिभावकों के बच्चे निजी स्कूलों की फीस भर पाने में असमर्थ हैं। अब ये बच्चे अगर निजी स्कूल छोड़कर अपनी पढ़ाई को जारी रखने के लिए शासकीय स्कूल में दाखिला लेना चाहते हैं। तो मुख्यमंत्री ने ऐसे छात्रों को तुरंत दाखिला दिये जाने का जो निर्णय लिया है। वो काबिले तारीफ है। वंदना राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस निर्णय से सैकड़ों अभिभावकों और हजारों छात्र-छात्राओं को लाभ पहुंचेगा।

वंदना राजपूत ने कहा कि केंद्र सरकार की नाकामियों और ढिलाई की वजह से देश में कोरोना महामारी ने अपने पैर पसारे। केन्द्र सरकार को न जनता की फिक्र है और न बढ़ती महंगाई, बंद होते काम धंधे की। दैनिक उपभोग की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। महंगाई की वजह से लोगों के घरों का बजट बिगड़ गया है। केन्द्र सरकार अपने किसी भी वादे पर खरी नहीं उतरी है। वंदना राजपूत ने कहा कि मोदीजी ने जितने भी वादे जनता से किये वो सब जुमले साबित हो गए।

 

0Shares
loading...

You missed