रेणु जोगी आत्मकथा की प्रति भेंट करने सोनिया गांधी के कार्यालय जा सकती है
रायपुर। प्रदेश के मरवाही में उप चुनाव को लेकर सियासी घटनाक्रम तेज है ठीक ऐसे वक्त अपनी विलक्षण शैली से चमत्कृत राजनीति करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री स्व.अजीत जोगी की आत्मकथा का प्रकाशन पूरा हो गया है। स्व. अजीत जोगी की पत्नी डॉ रेणु जोगी इस किताब को लेने दिल्ली पहुँच चुकी हैं।
चुनाव की घोषणा के क़रीब डेढ़ महीने पहले से मरवाही के हर घर दस्तक दे रेणु जोगी मरवाही में भावनाओं के जिस लहर को आसमान तक पहुँचा गई थी, अमित जोगी केवल उसे टिकाए रखने की क़वायद में हैं। कोटा विधायक डॉ रेणु जोगी जल्द मरवाही लौटेंगी, और जोगी परिवार सियासी संग्राम क्षेत्र में बहू ऋचा जोगी के साथ मरवाही के मतदाताओं से चिर परिचित सौम्य अभिवादन के साथ अपने पति के लिए वोट मांगते नज़र आ सकती हैं।
बहरहाल डॉक्टर रेणु जोगी के दिल्ली पहुँचने की खबर ने सियासती विश्लेषकों को सतर्क कर दिया है। इस खबर ने जो कि अभी बस चर्चाओं में है और व्हाट्सएप पर तैर रही है, उस खबर के अनुसार रेणु जोगी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिल सकती हैं।
स्व. अजीत जोगी के राजनीति में चरम पर जाने के पीछे सोनिया गांधी से उन्हें मिलता आशिर्वाद एकमेव कारक था, स्व. अजीत जोगी ने इसे कभी भी छुपाया भी नहीं बल्कि वे हर मुमकिन मौक़े पर इसे स्वीकारते रहे थे।स्व. अजीत जोगी की आत्मकथा में ज़ाहिर है सोनिया गांधी को लेकर बेहद भावनात्मक उद्गार और संस्मरण मौजूद हैं।
“जोगी जी की आत्मकथा प्रकाशित हो चुकी है, मैं उसे लेने आई हूँ.. कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गाँधी जी का स्व. अजीत जोगी और पूरे परिवार पर सदैव स्नेह संरक्षण और मार्गदर्शन मिलता रहा है। जोगी जी की आत्मकथा की एक पुस्तक सोनिया गांधी जी को भेंट करने का प्रयास रहेगा।
डॉ.रेणु जोगी,विधायक कोटा
(छत्तीसगढ़)