रायपुर, 26 अगस्त 2023

खेती और किसानों के मुद्दों को लेकर किये जाने वाले आंदोलनों से अपनी देशव्यापी पहचान पा चुके किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने छत्तीसगढ़ के किसानों और खेती की दशा और दिशा को सुधारने का बीड़ा उठाया है। इसी कड़ी में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की छत्तीसगढ़ इकाई की प्रदेशस्तरीय बैठक रविवार 27 अगस्त को बीकेयू प्रदेश कार्यालय, टाटीबंध में दोपहर 1 बजे आयोजित की जा रही है।

बीकेयू के प्रदेश कार्यालय पर आयोजित होने वाली इस बैठक में छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में चल रहे किसान आंदोलनों पर चर्चा की जाएगी। बैठक का मुख्य केन्द्र 20 सितंबर को होने वाली संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की बैठक की रूपरेखा तैयार करना है, साथ ही भारत सरकार की गैस अथॉरिटी इंडिया लिमिटेड ( GAIL) की ओर से छत्तीसगढ़ में बिछाई जा रही गैस पाइप लाइन की वजह से किसानों को हो रहे नुकसान और मुआवजे पर चर्चा की जाएगी।

Mission Moon : ISRO TEAM में शामिल 100 महिला वैज्ञानिकों बदल दी शताब्दी की सूरत।

भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष ढालेश साहू ने बताया कि गैस अथॉरिटी इंडिया लिमिटेड ( GAIL) करीब 400 किलोमीटर लंबाई में गैस पाइप लाइन प्रदेश से होकर निकाल रही है। इसके लिेए गेल के कर्मचारी किसानों के खेतों में घुसकर खुदाई कर रहे हैँ। बीकेयू नेता ने कहा कि गैस पाइप लाइन के लिए की जा रही खुदाई में गैस अथॉरिटी इंडिया लिमिटेड के कर्मचारी किसानों के तारबंदी किये खेतों में तारबंदी को काटकर जबरन घुस रहे हैं। यहां तक कि जिन किसानों के खेतों से होकर पाइप लाइऩ गुजरनी है उऩ्हें पूर्व में सूचित नहीं किया जा रहा है।

बीकेयू के छत्तीसगढ़ प्रचार मंत्री सुभाष सरकार ने बताया कि गैस अथॉरिटी इंडिया लिमिटेड की ओर से गैस पाइप लाइन की वजह से प्रभावित हो रहे किसानों के लिए मुआवजे की राशि बेहद कम रखी है। इस वजह से किसानों में काफी रोष है। इस बाबत् गेल कंपनी को पत्र भी लिखा जा चुका है, लेकिन उनकी तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं आया है। किसान नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार को भी पत्र लिखकर इस समस्या से परिचित कराया जा चुका है, लेकिन राज्य सरकार ने भी किसानों की इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। इस`-लिये अब भारतीय किसान यूनियन के नेता जमीन औरर किसान से जुड़ी इस समस्या के समाधान करने और किसानों को उनका वाजिब हक दिलाने के लिए आंदोलन की अगली रणनीति बनाने के लिए रविवार को राजधानी में प्रदेश कार्यालय पर इकट्ठा होगा।

Mission Moon : Chandrayaan -3 भारत में ‘नेशनल स्पेस डे’ के रूप में मनाया जाएगा 23 अगस्त का दिन : पीएम मोदी।

 

भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की रविवार को होने वाली बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष संजय पंत, महासचिव हरदीप सिंह बेनीपाल युवा प्रदेश अध्यक्ष ढालेश साहू, प्रचार मंत्री सुभाष सरकार, रायपुर जिला उपाध्यक्ष नईम खान, प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. माधो सिंह एवं अलग-अलग जिलों से जिलाध्यक्ष और किसान शामिल होंगे।

0Shares
loading...

You missed