रायपुर, 12 जून 2020

छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग ने सीजीपीएससी 2019 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दियाा है।  प्रारंभिक परीक्षा में कुल 3617 परीक्षार्थी पास हुए हैं। अब इन अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया कब से शुरु होगी और मुख्य परीक्षा कब होगी इसकी जानकारी सीजीपीएससी की ओर से अभी जारी नहीं की गी है।

अलग-अलग केंद्रों में हुई थी परीक्षा
आपको बता दें कि 9 फरवरी को राज्य सेवा परीक्षा -2019 के लिए प्रदेश के अलग-अलग केंद्रों में परीक्षा हुई थी। 18 अलग-अलग पदनाम के लिए कुल 242 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। पीएससी 2019 की प्रारंभिक परीक्षा में एक लाख 9 हजार 360 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से सिर्फ 3617 का ही चयन मुख्य परीक्षा के लिए हो सका है। हालांकि तय पद से 15 गुणा ज्यादा उम्मीदवारों के चयन का नियम है, लेकिन उस अहर्ता में परीक्षार्थी नहीं मिले। लिहाजा 3630 की जगह सिर्फ 3617 परीक्षार्थियों का ही चयन किया गया है।

पूर्व निर्धारित पदों में बढ़ोतरी कर दी गई
पीएससी 2019 में पहले 224 पदों के लिए ही अधिसूचना जारी की गयी थी, लेकिन बाद में पीएससी की संशोधित अधिसूचना में नायब तहसीलदार और सहायक जेल अधीक्षक के पूर्व निर्धारित पदों में बढ़ोतरी कर दी गई। जिसके बाद नायब तहसीलदार के 30 और सहायक जेल अधीक्षक के 9 पदों पर इस परीक्षा के माध्यम से भर्ती की जाएगी।

15 डिप्टी कलेक्टर और 30 डीएसपी के पद
इस परीक्षा में 15 डिप्टी कलेक्टर और 30 डीएसपी के पद हैं। डिप्टी कलेक्टर के 15 पद में से 7 पद सामान्य वर्ग के लोगों के लिए होंगे। वहीं 2 सामान्य पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे। 224 की जगह अब कुल 242 पदों के लिए इस प्रारंभिक परीक्षा के माध्यम से भर्ती की जाएगी।

डीएसपी के 30 पदों में से 5 पद बैकलॉग के लिए भरे जाएंग
डीएसपी के 30 पदों में से 05 पद बैकलॉग के लिए भरे जाएंगे। 10 पद सामान्य वर्ग के लिए होंगे, वहीं 03 पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे। वित्त सेवा के अफसर के 11 पद होंगे, जबकि खाद्य अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी और वाणिज्य कर विभाग में उप पंजीयक के सिर्फ एक- एक पदों पर भर्ती होगी।

0Shares
loading...

You missed