रायपुर, 07 मार्च 2022

राजधानी के शंकर नगर स्थित बीटीआई ग्राउंड पर महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से राज्यस्तरीय महिला मड़ई का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी आज बीटीआई ग्राउंड पहुंचे और महिला मड़ई का अवलोकन किया। महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने सीएम का मंच पर सम्मान किया।

महिला मड़ई के अवलोकन के दौरान मुख्यमंत्री ने एक-एक दुकान पर जाकर महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी और उनका हाल-चाल पूछा।

मुख्यमंत्री को अपने सामने पाकर महिला मड़ई में शामिल हुईं महिलाओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कोई सीएम को आशीर्वाद देने सामने आ गई तो कोई मुख्यमंत्री की चलाई गई योजनाओं को लेकर उन्हें बार-बार धन्यवाद देने लगीं।

महिला मड़ई में सीएम के दौरे के दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया भी उपस्थित रहे।

महिला मड़ई का आयोजन 5 से 8 मार्च तक किया गया है।

महिला मड़ई में राज्य की महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी और उनके स्टॉल लगाए गए हैं।

महिला मड़ई में आयोजित महिला सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कौशल्या मातृत्व योजना की हितग्राहियों को सहायता राशि के चेक वितरित किये।

कौशल्या मातृत्व योजना के अंतर्गत द्वितीय पुत्री के जन्म पर महिला हितग्राहियों को एक मुश्त 5 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाती है ।

0Shares
loading...

You missed